कोटा में फंसे बच्चों के अभिभावक चिंतित
फुसरो नगर : लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वापस लाने की पहल ने स्थानीय अभिभावकों में भी झारखंड सरकार से अपेक्षा जगी है. इस क्षेत्र के भी कोटा में फंसे छात्रों के अभिभावकों को उम्मीद है कि झारखंड सरकार उके बच्चों को वापस घर लाने की […]
फुसरो नगर : लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वापस लाने की पहल ने स्थानीय अभिभावकों में भी झारखंड सरकार से अपेक्षा जगी है. इस क्षेत्र के भी कोटा में फंसे छात्रों के अभिभावकों को उम्मीद है कि झारखंड सरकार उके बच्चों को वापस घर लाने की व्यवस्था करेगी. कोटा के बड़े शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत स्थानीय छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं.
किसी को पैसे की चिंता खाये जा रही है तो किसी को बच्चे के सेहत की. भंडारीदह के चिरूडीह निवासी राजेश्वर गिरि की नतिनी पूजा गोस्वामी (पिता नरेश गोस्वामी), भंडारीदह आवासीय कॉलोनी के दीपक कुमार की पुत्री शौर्य कुमारी, अलारगो के परमेश्वर महतो के पुत्र विक्रम कुशवाहा, तुरियो के पंसस सुखदेव महतो के पुत्र महावीर सहित कई बच्चे कोटा से लोकडाउन के कारण घर नहीं लौट पाये हैं.