Bokaro News : क्वार्टर को लेकर विधायक और प्रबंधन का मामला सुलझा

Bokaro News : सेंट्रल कॉलोनी मकोली में सीसीएल के क्वार्टर संख्या डी-2 को लेकर दो दिनों तक चला हंगामा शांत हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:44 AM
an image

फुसरो. सेंट्रल कॉलोनी मकोली में सीसीएल के क्वार्टर संख्या डी-2 को लेकर दो दिनों तक चला हंगामा शांत हो गया है. गुरुवार की रात ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा द्वारा कंपनी के क्वार्टरों से कब्जा हटाने को लेकर जारी कार्यालय आदेश के बाद मामला सुलझा. बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ की उपस्थिति में ढोरी प्रबंधन व पुलिस प्रशासन की वार्ता डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो से हुई थी. इसके बाद उक्त क्वार्टर को पुलिस प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा कर ढोरी प्रबंधन को सौंप दिया. टूट गये मुख्य गेट की मरम्मत शुक्रवार को प्रबंधन की ओर से सीसीएल सुरक्षा टीम की उपस्थिति में करायी गयी. डुमरी विधायक आवास लिखे गेट के चदरा को हटा कर दूसरा चदरा लगाया गया. मरम्मत के बाद क्वार्टर को अलॉटमेंट किये गये ढोरी खास परियोजना के प्रशिक्षु खनन पदाधिकारी विनय शर्मा, राहुल राज व प्रद्युमन कुमार को सौंप दिया जायेगा. महाप्रबंधक कार्यालय आदेश पर ढोरी क्षेत्र में कब्जा किये गये क्वार्टरों को जांच कर खाली कराने का कार्य शुरू नहीं किया गया है.

क्या है मामला

विदित हो कि बुधवार की देर शाम प्रबंधन, पुलिस, सीआइएसएफ व सुरक्षा विभाग के जवान क्वार्टर को खाली कराने पहुंचे थे. लेकिन विधायक के समर्थकों की भीड़ जुट जाने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गया था. रात 11 बजे के बाद चार थानों के प्रभारी व काफी संख्या में जवान पहुंचे. लेकिन विधायक समर्थक विधायक के आने के बाद ही मामले को सुलझाने पर अड़े रहे. रात दो बजे विधायक जयराम पहुंचे. बाद में विधायक की पुलिस व प्रबंधन से बहस हुई. इसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. अहले सुबह पुलिस, प्रबंधन जाने के बाद विधायक भी चले गये. लेकिन क्वार्टर में उनके समर्थक डटे रहे. दिन में धीरे-धीरे विधायक समर्थकों का जुटान हुआ. शाम चार बजे बेरमो एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस व सीआइएसएफ ने क्वार्टर को कब्जा मुक्त करवाने का प्रयास किया. इस बीच विधायक समर्थकों व जवानों में नोंकझोक भी हुई. मुख्य गेट भी टूट गया. बाद में विधायक पहुंचे. इसके बाद विधायक, प्रशासन व प्रबंधन की वार्ता में मामला सुलझा. एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने चंद्रपुरा थाना में आवेदन देकर विधायक सहित सात लोगों पर क्वार्टर कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने तथा क्वार्टर में रखे गये सामान की चोरी करने का मामला दर्ज कराया है.

क्या कहते हैं सुरक्षा पदाधिकारी

ढोरी एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से कब्जा मुक्त कर क्वार्टर को प्रबंधन को सौंप दिया गया है. प्रबंधन क्वार्टर की मरम्मत करा रहा है. इस क्वार्टर में तीन प्रशिक्षु खान सुरक्षा पदाधिकारी रहेंगे. अवैध तरीके से क्वार्टरों में रह रहे लोगों को चिह्नित कर क्वार्टर खाली कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version