Bokaro News : पूंजीपतियों के हाथों में है सत्ता की चाबी : लखनलाल
Bokaro News : संडे बाजार में मना भाकपा का 100वां स्थापना दिवस
Bokaro News : संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) का 100वां स्थापना दिवस मनाया गया. शुरुआत पार्टी के वरीय सदस्य इमामुद्दीन सिद्दिकी ने झंडाेत्तोलन कर किया. उपस्थित लोगों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया. पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने संगठन के संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा 26 दिसंबर 1925 को पार्टी की स्थापना हुई. स्वतंत्रता आंदोलन में कम्युनिस्टों के केंद्रीय योगदानों में से एक पूर्ण स्वराज की उनकी शुरुआती दृढ़ मांग थी. श्री महतो ने कहा कि कम्युनिस्टों का इतिहास काफी संघर्षों से भरा रहा है, परंतु आज देश को बांटने की साजिश हो रही है. मजदूर, किसान व आम जनता परेशान है. मजदूरों से उनके हक छीने जा रहे हैं. पूंजीपतियों के हाथों में सत्ता की चाबी है. इन सभी के खिलाफ कम्युनिस्ट ही जोरदार आंदोलन कर रहे हैं.
संविधान के साथ किया जा रहा खिलवाड़ :
राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने कहा कि जिन उद्देश्यों के साथ पार्टी की स्थापना हुई थी, उसे पूरा करने के लिए आज भी हमें संघर्ष करना पड़ रहा है. वर्तमान स्थिति में देश को जाति धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है. संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अध्यक्षता तथा संचालन चंद्रशेखर झा ने किया. मौके पर गणेश प्रसाद महतो, जवाहरलाल यादव, एसके आचार्य, नंदकिशोर प्रसाद, खेमलाल महतो, मो कमाल, विश्वनाथ महतो, परम महतो, प्रदुमन सोनी, बंधु गोस्वामी, सुनील प्रसाद, अमृत महतो, मो असगर, कल्याण पटेल, मुनीर उद्दीन युसूफ अंसारी, परम महतो, सुनील सिन्हा, राजेश कुमार, राजकुमार ठाकुर, बच्चा ठाकुर, आदित्य ठाकुर, छोटू हरि, हरि महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है