ललपनिया. गोमिया प्रखंड में चतरोचटी थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात को अपहरण किये गये मुंशी संजीव झा शनिवार की दोपहर में बरामद कर लिये गये हैं. श्री झा चिपरी और नरकंडी के बीच कोनी नदी में पुल निर्माण कर रही तेजस नामक कंपनी में मुंशी हैं. मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चतरोचटी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने कहा कि मुंशी श्री झा से घटना के बाबत जानकारी ली गयी है. पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद कई लोगों को छोड़ भी दिया गया है. यह घटना नक्सल से जुड़ी नहीं प्रतीत हो रही है. लगता है कि किसी नये ग्रुप ने लेवी वसूली के लिए घटना का अंजाम दिया है. बहुत जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे. जानकारी अनुसार हुरलूंग, तिसकोपी और चतरोचटी के एक-एक व्यक्ति को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है