वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों की सूची संयुक्त हस्ताक्षर के साथ हो समर्पित
विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक, दिया जरूरी निर्देश, मतदान केंद्रों पर एएमएफ सुनिश्चित करने की कही बात
बोकारो. समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव ने विधानसभा चुनाव 2024 संबंध में समीक्षा बैठक की. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केंद्रों के वल्नरेबल व क्रिटिकल चिन्हित किया गया था, उसके बाद के घटनाक्रम के बाद कितने मतदान केंद्र ऐसे श्रेणी में आयेंगे, यह चिन्हित हो. उन्होंने सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ – सीओ व थाना प्रभारियों को समन्वय बनाकर चिन्हित करने का निर्देश दिया. डीइओ ने क्रमवार डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र की जानकारी ली. इसके पीछे के कारणों के संबंध में चर्चा हुई. डीइओ श्रीमती जाधव ने विधानसभावार चिन्हित वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी व थाना प्रभारियों के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. उन्होंने इससे पूर्व केंद्र व क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण व पर्याप्त होम वर्क करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारियों को निर्वाचन से संबंधित दर्ज मामलों पर कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दर्ज करने व संबंधितों के विरूद्ध धारा 107 की कार्रवाई करने व इससे संबंधित विस्तृत विवरणी अनुशंसा के साथ समर्पित करने को कहा. डीइओ ने मतदान केंद्र पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा) के तहत पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी एईआरओ को निर्देश दिया. डीइओ ने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र में पानी रिसता नहीं हो, केंद्र पर जाने का रास्ता सही हो इसका जायजा लिया जाये. साथ ही, 1100 से ज्यादा मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. इस दौरन उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदान केंद्र भवन परिवर्तित नहीं होगा और ना ही नये मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन को देखते हुए जिला के अंतर राज्यीय व अंतर जिला चेक पोस्टों के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा : लोकसभा निर्वाचन के दौरान जो चेक पोस्ट थे, वहीं रहेंगे या कुछ नये चेकपोस्ट का निर्माण करना होगा, आंकलन करते हुए जिला को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. इसी अनुरूप चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन निर्वाचन से पूर्व कराया जायेगा. एसपी पूज्य प्रकाश ने पुलिस पदाधिकारियों को गुंडा पंजी, सीसीए से संबंधित अनुशंसा, लंबित कुर्की – वारंट के मामलों का निष्पादन करने को कहा. उन्होंने क्षेत्र में बीडीओ-सीओ के साथ थाना प्रभारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा : वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र की सूची तैयार करने में गंभीरता बरतेंगे. इसी आधार पर फोर्स डिप्लोयमेंट भी आयोग द्वारा निर्धारित होगा. डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने प्रतिवेदन समर्पित करने के दौरान वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित करने के कारणों का भी अभ्युक्ति में उल्लेख का निर्देश दिया.कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र के लिए जारी मार्गदर्शिका अनुरूप केंद्रों का वर्गीकरण हो. निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (आरओ) सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (आरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है