9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हें-मुन्नों ने राधा-कृष्ण बन कर मन मोहा

नन्हें-मुन्नों ने राधा-कृष्ण बन कर मन मोहा

ललपनिया.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम हुए. इनमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में भाग लिया. डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के जूनियर विंग में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. इसमें विद्यार्थी कृष्ण व राधा की वेशभूषा में शामिल हुए. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय संस्कृति के बारे में बताया. आयोजन में मधु कुमारी, विकास कुमार, छाया चौधरी, रोहित पाठक, चयनिका पाल, मंजू कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

दुगदा.

पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर दुगदा में शनिवार को कक्षा अरुण से प्रथम तक के छात्र- छात्राओं के लिए कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन अभिभावक अनुपमा सिंह, प्रधानाचार्य रामाकांत राणा, अभिभावक प्रतिनिधि ज्योति भारती व पूर्व आचार्य विभूति प्रसाद राय ने किया. डॉ प्रियंका शर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया, जो आज भी अनुकरणीय है. उनका बालपन अनेक लीलाओं से भरा हुआ है. अनुपमा सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राएं अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. कृष्णा कुमारी व अन्य छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को कृष्ण की तरह विभिन्न कलाओं में निपुण होना चाहिए. मंच संचालन दीपा कुमारी व प्राची बासु महतो ने किया.

फुसरो.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में राधा-कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राधा-कृष्ण बन कर बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया. मौके पर मौके पर धनबाद विभाग के प्रमुख विवेक नयन पांडेय, विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय, रणसुमन सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, कुमार गौरव, प्रीति प्रेरणा सिंह, प्रदीप कुमार महतो, शैलबाला कुमारी, विभा सिंह, संजू ठाकुर, सुषमा कुमारी, मंतोष प्रसाद, जितेंद्र यादव, जय गोविंद प्रमाणिक, दीपक कुमार, राहुल कुमार,ऋषिकेश तिवारी, नवनीत तिवारी, नंदनी कुमारी, वीणा कुमारी, सीमा झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें