लॉकडाउन का असर : आपराधिक घटनाओं में कमी

बोकारो : लॉकडाउन का असर आपराधिक घटनाओं पर भी पड़ा है. इस अवधि में आपराधिक घटनाओं में 80 फीसदी तक कमी आयी है. इस वजह से पुलिस व पब्लिक दोनों राहत की सांस ले रहे हैं.दस दिनों में दर्ज हुए 33 मामले : लॉकडाउन के पहले चास अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग थानों में प्रतिदिन 15 […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 1:55 AM

बोकारो : लॉकडाउन का असर आपराधिक घटनाओं पर भी पड़ा है. इस अवधि में आपराधिक घटनाओं में 80 फीसदी तक कमी आयी है. इस वजह से पुलिस व पब्लिक दोनों राहत की सांस ले रहे हैं.दस दिनों में दर्ज हुए 33 मामले : लॉकडाउन के पहले चास अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग थानों में प्रतिदिन 15 से 20 एफआइआर दर्ज होते थे, लेकिन फिलहाल इस अवधि में चास अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना में प्रतिदिन मात्र तीन से चार एफआइआर दर्ज हो रहे है.

गत 24 मार्च से चास अनुमंडल के विभिन्न थाना (बीएस सिटी, सेक्टर चार, सेक्टर छह, हरला, सेक्टर 12, माराफारी, बालीडीह, चास, पिंड्राजोरा, चास मु., सियालजोरी व चंदनकियारी थाना) में कुल 33 मामले दर्ज किये गये है. चोरी के 16 मामले दर्ज : सबसे अधिक मामले चोरी के दर्ज हुए हैं. चोरों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की 16 घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें बाइक चोरी, दुकान में चोरी व अन्य चोरी के मामले शामिल है.

इस अवधि में तीन-चार दिन तो एक भी मामला किसी थाना में दर्ज नहीं हुआ है. चोरी के बाद दूसरा स्थान गाली-गलौज व मारपीट का है. लॉकडाउन में गत दस दिनों में शहर में एक भी लूट, हत्या, डकैती, दुष्कर्म, जैसे जघन्य अपराध नहीं हुये.कोट :लॉकडाउन की वजह से अपराधी किस्म के व्यक्ति भी शहर से बाहर नहीं निकल रहे है. पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है. वह लोगों की सुरक्षा पर ज्यादा तरजीह दे रही है. शहर के विभिन्न बाजार व सड़कों पर नजर रखा जा रहा है.

ज्ञान रंजन, सिटी डीएसपी

Next Article

Exit mobile version