परिषद का मुख्य उद्देश्य बच्चों में जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना : तरसेम

जीजीपीएस चास में विद्यार्थी परिषद का गठन व शपथ ग्रहण समारोह, बच्चों को दी गयी जिम्मेदारियां

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:58 PM

बोकारो. जीजीपीएस चास में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद का गठन व शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि जीजीएसइटीसी अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने किया. तरसेम सिंह ने कहा कि बच्चों में नेतृत्व व जिम्मेदारी की भावना को जागृत करने के साथ ही छात्र व विद्यालय प्रबंधन के बीच सेतू का काम करना ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है. एसपी सिंह ने कहा कि विद्यालय जीवन में ही थोड़ी-थोड़ी जिम्मेदारी देने से बच्चे कार्य क्षेत्र में निपुण होंगे. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर नरेंद्र शर्मा, मुनमुन कर्मकार आदि मौजूद थे.

इन्हें मिली जिम्मेदारी :

विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी. परिषद में सांस्कृतिक प्रभारी माही कुमारी, सोमनाथ झा, साहित्यिक प्रभारी अंकिता कुमारी व श्रेया रानी को बनाया गया. क्रीड़ा कप्तान विक्रम व प्रियांजना, पवन सदन में कप्तान असीम अख्तर, उप कप्तान विक्रांत कुमार, पानी सदन में कप्तान अवनी, उप कप्तान माही कुमारी, तान्या, धर्त सदन में कप्तान साक्षी सिंह, उप कप्तान आदित्य कुमार, आकाश सदन में कप्तान शरणप्रीत कौर, उप कप्तान संध्या कुमारी को सदन का कार्यभार सौंपा गया. हेड ब्वॉय प्रेम कुमार व वॉइस हेड ब्वॉय शुभो चटर्जी, अभिजीत कुमार हेड गर्ल सीता कुमारी व वॉइस हेड गर्ल वैष्णवी कुमारी को विद्यालय के विकासार्थ वार्षिक विकास योजना का भार दिया गया. जूनियर हेड ब्वॉय रौनक कुमार, हेड गर्ल आयुश्री आनंद, क्रीड़ा कप्तान प्रियांशु कुमार, सिद्धिए सफाई निरीक्षक दिशा कुमारी, खाद्य निरीक्षक पीयूष राज, भाषा निरीक्षक सान्वी सिंह, एक्टिविटी कैप्टन विद्युत कुमार गोप, राजनंदिनी को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version