15 अगस्त को पुलिस लाइन में होगा मुख्य कार्यक्रम, 13 को होगा पूर्वाभ्यास का संयुक्त निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, ससमय दायित्व निष्पादन का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:57 PM

बोकारो. स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई. अध्यक्षता एसपी पूज्य प्रकाश व डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने की. डीडीसी ने क्रमवार सभी विभाग को स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिये गये दिशा-निर्देश व उसके अनुपालन प्रगति की समीक्षा की. राष्ट्रीय पर्व से संबंधित तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बताया कि मुख्य समारोह का आयोजन सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा. डीडीसी ने मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन में मैदान समतलीकरण, मोरम आदि डालने के कार्य की प्रगति की जानकारी बीएसएल प्रबंधन से ली. बीएसएल प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य रविवार तक पूर्ण हो जायेगा. मैदान में घास कटवाने व साफ-सफाई आदि का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है. डीडीसी ने मुख्य मार्ग, सेक्टर 12 से कार्यक्रम स्थल तक की साफ – सफाई रविवार तक पूर्ण करने को कहा. वहीं, परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र को निरीक्षण के लिए वाहन सोमवार तक जिला नजारत को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गमला व सौंदर्यीकरण कार्य ससमय पूरा करने को कहा. मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी का काम सोमवार तक सुनिश्चित करने को कहा.

डीडीसी ने आमंत्रित व महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ पंडाल, कुर्सी व उपस्कर आदि की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्ता, बोकारो को 15 अगस्त को सुबह छह बजे तक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. डीडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से बांधने-सजाने व सुरक्षा की जिम्मेदारी परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, बोकारो की होगी. डीडीसी ने तैयारियों से संबंधित सभी कार्यों का पर्यवेक्षण व निरीक्षण चास एसडीओ व डीटीओ को संयुक्त रूप से करते हुए नियमतः सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डीडीसी ने बताया कि परेड का पूर्वाभ्यास नौ अगस्त से ही जारी है, जो 13 अगस्त तक रहेगा. परेड में 10 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून,गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून व विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का चार प्लाटून शामिल है. परेड को श्रेणीबद्ध पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय). बोकारो कराएंगे व परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र इसे सुनिश्चित करेंगे. डीडीसी ने बताया कि पूर्वाभ्यास का संयुक्त निरीक्षण डीसी व एसपी 13 अगस्त को करेंगे. डीडीसी ने अस्पताल उपाधीक्षक अरविंद कुमार को कार्यक्रम स्थल पर एक एंबुलेंस, चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. बताया : राष्ट्रीय गान डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा गायेंगी. छात्राओं की टीम उपायुक्त गोपनीय कार्यालय, मुख्य समारोह स्थल, बोकारो समाहरणालय व पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में राष्ट्रीय गान गायेंगी.

विभिन्न क्षेत्र के मेधावी प्रतिभागी होंगे सम्मानित

डीडीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्र के मेधावी प्रतिभागी को सम्मानित किया जायेगा. डीआरडीए निदेशक जिला खेल पदाधिकारी के सहयोग से जिला अंतर्गत विभिन्न खेल से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी, सांस्कृति, कला के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों की सूची तैयार करेंगे. जिला पंचायत राज पदाधिकारी व जिला नजारत उपसमाहर्ता इस कार्य में सहयोग करेंगे. डीडीसी ने कहा कि जिन्हें इस तरह का पुरस्कार पूर्व से प्रदत है, उन्हें दोबारा सूची में शामिल नहीं किया जा सकेगा.

चौक-चौराहों की होगी सजावट, बजेंगे राष्ट्रीय गीत

शहर की सजावट, पुलिस लाइन मुख्य समारोह स्थल की सजावट व सभी कार्यक्रमों की व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से किया जायेगा. शहर के मुख्य चौक व विशिष्ट व्यक्तियों की प्रतिमाओं की साज-सज्जा व रात्रि के लिए प्रकाश की व्यवस्था शहर के मुख्य स्थानों पर देश भक्ति गीत लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाने का काम बीएसएल प्रबंधन करेगा. वहीं चास नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य स्थानों पर देशभक्ति गीत बजाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी.

बोकारो क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस की संध्या बोकारो क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला नजारत कार्यालय को निर्देशित किया गया है. बैठक का संचालन प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा कुमार कनिष्क ने किया.

ये थे मौजूद :

बैठक में डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी आशीष महली, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे व अन्य मौजूद थे.

ध्वजारोहण कार्यक्रम की समय सारणीसमय स्थान08.00 बजे उपायुक्त गोपनीय कार्यालय में करेंगे ध्वजारोहण08.10 बजे परेड निरीक्षण पंक्ति पर स्थान ग्रहण08.15 बजे उपायुक्त, बोकारो का स्कॉट08.15 बजे परेड कमांडर परेड का कमांड लेंगे08.20 बजे पुलिस अधीक्षक बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन व माल्यार्पण08.25 बजे पुलिस अधीक्षक, बोकारो का परेड मैदान में आगमन08.30 बजे उपायुक्त, बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन व माल्यार्पण08.35 बजे उपायुक्त, बोकारो का परेड मैदान पर आगमन08.40 बजे पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का शहीद स्मारक पर आगमन व माल्यार्पण08.42 बजे पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का परेड मैदान में आगमन08.45 बजे पुलिस महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का परेड मैदान में आगमन08.50 बजे मुख्य अतिथि का शहीद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पण08.55 बजे मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन09.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, परेड की सलामी और निरीक्षण09.45 बजे समाहरणालय, बोकारो में उपायुक्त, बोकारो द्वारा ध्वजारोहण10.05 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बोकारो में पुलिस अधीक्षक, बोकारो द्वारा ध्वजारोहण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version