Bokaro News : रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर दिये जा रहे नोटिस का मामला उठा

Bokaro News : धनबाद मंडल के रेलवे संसदीय बोर्ड की बैठक में मंगलवार को धनबाद में हुई. मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फुसरो में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर दिये जा रहे नोटिस और जारंगडीह से अमलो हॉल्ट के बीच रेल लाइन के नीचे लगी आग का मामला उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 11:36 PM
an image

फुसरो. धनबाद मंडल के रेलवे संसदीय बोर्ड की बैठक में मंगलवार को धनबाद में हुई. मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फुसरो में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर दिये जा रहे नोटिस और जारंगडीह से अमलो हॉल्ट के बीच रेल लाइन के नीचे लगी आग का मामला उठाया. कहा कि रेलवे द्वारा फुसरो से बेरमो स्टेशन के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया जा रहा है. जबकि काफी दिनों से लोग बसे हैं. इसलिए रेलवे द्वारा विकास कार्य के लिए जितनी आवश्यकता है, उतनी ही जमीन ली जाये, ताकि रेलवे का भी काम हो सके और दुकानदार व लोग उजड़ने से बच सके.

इस पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि बेरमो फुसरो के लोगों से ही अतिक्रमण की शिकायतें अक्सर आती रही है. साथ ही रेलवे के विकास की भी योजना है. इसलिए नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा जा रहा है. कितनी जमीन से काम हो जायेगा, इसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रेलवे ट्रैक के नीचे लगी आग का मामला भी उठाया

सांसद श्री चौधरी ने गोमो भाया चंद्रपुरा रेलवे लाइन में बेरमो रेलवे स्टेशन से जारंगडीह रेलवे स्टेशन पोल नंबर 36/7 से लेकर 36/13 अमलो हॉल्ट और बेरमो स्टेशन के बीच पोल संख्या 33/9 से 33/11 के रेलवे ट्रैक के नीचे लगी आग का मामला उठाया. कहा कि इससे कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए समय रहते सीसीएल की डीआरएंडआरडी परियोजना के लिए अधिग्रहीत जमीन पर रेल लाइन का विस्तार किया जाये. इस पर डीआरएम ने कहा कि ट्रैक के नीचे आग होने के मामले को लेकर जल्द ही सर्वे टीम गठित की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इन दोनों मामले को लेकर सांसद ने ज्ञापन भी दिया है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version