बेला गांव में जंगली सूअर का शिकार कर मनी पार्टी, वन विभाग ने की जांच शुरू
नावाडीह : नावाडीह प्रखंड की चपरी पंचायत के बेला गांव के आदिवासियों द्वारा शनिवार को जंगल में जंगली सूअर का शिकार कर सामूहिक रूप से पार्टी मनाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वन पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बेला गांव पहुंच कर […]
नावाडीह : नावाडीह प्रखंड की चपरी पंचायत के बेला गांव के आदिवासियों द्वारा शनिवार को जंगल में जंगली सूअर का शिकार कर सामूहिक रूप से पार्टी मनाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वन पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बेला गांव पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. वन विभाग के अनुसार दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों का कामकाज ठप हो गया है. शनिवार को करीब 40 ग्रामीण बेला गांव के सेहरा पहाड़ी के वोनझोरा पहुंचे और अपराह्न चार बजे लगभग तीस किलो के जंगली सूअर का शिकार किया. इसके बाद मांस की खिचड़ी पकायी. फिर सामूहिक भोज किया. इस संबंध में नावाडीह के रेंजर अमित कुमार ने कहा कि जंगल के किसी पशु-पक्षी का शिकार करना अपराध है. मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.