21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के सप्लाई मजदूरों के स्थायीकरण का उठा मामला

डीवीसी के सप्लाई मजदूरों के स्थायीकरण का उठा मामला

बेरमो. झारखंड मजदूर संघ से संबद्ध डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ के साथ मंगलवार को डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी के चेयरमैन की वार्ता हुई. मेंबर सेक्रेटरी जॉन मैथाई के अलावा कई अधिकारियों के अलावा संघ के अध्यक्ष अखिलेश महतो, सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर, सीटीपीएस व बीटीपीएस से जसबिंदर सिंह, साबिर हुसैन, आजाद हुसैन, गणेश राम, रीतलाल महतो, श्याम सुंदर महतो, भोला महतो आदि उपस्थित थे. जेएमएम के लोकेश्वर महतो व जयलाल महतो ने भी भाग लिया. संघ की ओर से चेयरमैन के समक्ष बीटीपीएस और सीटीपीएस में 25-30 वर्षों से स्थायी प्रकृति के कार्य में लगे सूचिबद्ध सप्लाई मजदूरों के स्थायीकरण का मामला उठाया गया. कहा कि सीटीपीएस में अस्थाई श्रमिकों के स्थायीकरण के लिए 1993 में सूची बनायी गयी और एकमुश्त स्थायीकरण कर दिये जाने की बात कही गयी थी. लेकिन इनमें से प्रबंधन ने मात्र 28 अस्थायी मजदूरों को ग्रुप डी में वर्ष 1997 में स्थायी किया. जबकि दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन में अस्थायी श्रमिकों को ठेका प्रतिसिद्ध के उपरांत तीन भागों में ग्रुप सी के पोस्ट पर स्थायीकरण कर दिया गया. इसके अलावा संघ की ओर से मासिक वेतन भुगतान की तिथि सुनिश्चित करने एवं मंहगाई भत्ता का बकाया भुगतान करने सहित सप्लाई मजदूरों के ग्रेच्युटी भुगतान में हुई त्रुटि में सुधार के लिए कैलकुलेशन सीट संघ का उपलब्ध कराने की मांग की. सप्लाई मजदूरों की बातों को ध्यान में रखते हुए चेयरमैन व मेंबर सेक्रेटरी ने इसका स्थायी समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया. अन्य मांगों का भी हरसंभव निराकरण का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें