Bokaro News : मंत्री ने कहा-हमलोग इडी और सीबीआइ से नहीं डरते

Bokaro News : श्री कृष्ण चेतना परिषद बेरमो की ओर से मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन साेमवार को करगली कल्याण मंडप में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि संजय प्रसाद यादव थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:06 AM
an image

फुसरो. श्री कृष्ण चेतना परिषद बेरमो की ओर से मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन साेमवार को करगली कल्याण मंडप में किया गया. अध्यक्षता भरत यादव व संचालन जवाहर लाल यादव ने किया. मुख्य अतिथि राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव, साधु शरण गोप सहित आदि अन्य ने उद्घाटन किया. मंत्री श्री यादव ने कहा कि हमलोग सोनिया गांधी, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन सरकार के सिपाही हैं. इडी और सीबीआइ से नहीं डरते हैं. कहा कि हमलोग श्री कृष्ण के वंशज हैं और एक पैर जेल में भी रखते हैं. देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं का साथ हर कदम पर देने की आवश्यकता है. हमारी विचारधारा पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह से मिलती है. कहा कि ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहां पर हमारे समाज के 20 से 25 हजार लोग नहीं हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूर्वजों के किये गये कार्यों और विचार का अनुसरण करना चाहिए, ताकि समाज से कुरीतियों को दूर किया जा सके.

इन्होंने भी किया संबोधित

मौके पर श्रम नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग विभाग के प्रचार रथ को मंत्री श्री यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके पूर्व परिषद से जुड़े लोगों ने मुख्य अतिथि मंत्री श्री यादव का स्वागत बाजे-गाजे के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में किया और रैली लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कार्यक्रम को साधु शरण गोप, मंटू यादव, घनश्याम यादव, जलेश्वर यादव, कामदेव प्रसाद, ललन प्रसाद राय, आरजेडी के बुधनारायण यादव, दिलीप यादव, सत्येंद्र यादव, हरेराम यादव, रामचंद्र यादव, घनश्याम चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता मदनमोहन अग्रवाल, अनवर आलम, ज्ञानेश्वर सिंह यादव, अग्रवाल महासभा के अनिल अग्रवाल, गोमिया प्रमुख प्रमिला देवी, कामोद यादव, अरुण यादव, बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, बढ़न यादव, ह्दया यादव, जितेंद्र नारायण यादव, कुंदन गुप्ता, अरुण यादव, अवधेश यादव, रामप्रवेश यादव, पिंटु यादव, सीताराम यादव, भागीरथ यादव, शिवशंकर सिंह यादव, रामजीत यादव, मो कलाम खान, रुपा देवी, कंचन देवी, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी, लखीमनी देवी, गीता देवी, उषा देवी, बबीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version