Bokaro News : जब चाय की झोंपड़ी देख मंत्री जी ने रोका काफिला, ली चुस्की

Bokaro News : राज्य के नये मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया क्षेत्र के दौरा के दौरान अपने परिचित की चाय दुकान में रुके और समर्थकों के साथ चाय पी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:32 PM

गोमिया. राज्य के नये पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया क्षेत्र के कई जगहों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं व सुरक्षा कर्मियों का काफिला था. इसी बीच उनका काफिला गोमिया के हजारी मोड़ से गुजरा. वहां पर अपने पूर्व परिचित पूरन की चाय दुकान उन्हें दिखी. उसे देखते ही मंत्री ने अपने चालक को कहा कि वह गाड़ी रोक दे.

मनपसंद चाय बनायी पूरन ने

मंत्री को अपनी दुकान पर आते देख पूरन की खुशी का ठिकाना नहीं था.

उसने तत्काल उन्हें बैठाया और उनकी मनपसंद चाय बना कर सबको पिलायी. मंत्री ने पूरन से उसका हाल-चाल पूछा और काफी देर तक अपने साथियों व समर्थकों के साथ वहां बैठे.

गदगद था पूरन

मंत्री जी के जाने के बाद पूरन सबको घूम-घूम कर बताता रहा कि कैसे मंत्री बनने के बाद भी योगेंद्र प्रसाद उसे नहीं भूले. उसकी दुकान पर चाय पी और उसका हालचाल लिया. पूरन की खुशी का ठिकाना नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version