मंत्री के लिए ऑफिस चाहिए था, तो झामुमो ने बीएसएल के दो क्वार्टरों पर कब्जा कर लिया

झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम सेक्टर वन बी में बीएसएल के बी टाइप के दो क्वार्टरों (221 व 222) का ताला तोड़ कर पार्टी का बैनर-झंडा लगा दिया और पार्टी का नाम लिख दिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2020 5:55 AM
an image

बोकारो : झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम सेक्टर वन बी में बीएसएल के बी टाइप के दो क्वार्टरों (221 व 222) का ताला तोड़ कर पार्टी का बैनर-झंडा लगा दिया और पार्टी का नाम लिख दिया. झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना था कि राज्य के मंत्री जगरनाथ महतो के आवासीय कार्यालय के लिए दोनों क्वार्टरों का ताला तोड़ा गया है.

सूचना पाकर चास सीओ विभाकर प्रसाद द्विवेदी, बीएस सिटी थानेदार अजय प्रसाद, बीएसएल के सिक्यूरिटी इंचार्ज मनोज कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने झामुमो कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, मंटू यादव व कार्यकताओं से बात की.

आवास आवंटित नहीं हुआ, तो तोड़ा : झामुमो नेताओं ने कहा कि एक माह पूर्व जय झारखंड मजदूर समाज के नेता बीके चौधरी ने मंत्री के आवास व कार्यालय के लिए बीएसएल प्रबंधन को आवेदन दिया था.

प्रबंधन ने इस पर कार्रवाई नहीं की. इसलिए वर्षों से खाली पड़े उक्त आवासों को अपने कब्जे में लिया गया है. बीएसएल प्रबंधन अब उक्त दोनों आवासों को मंत्री के आवासीय कार्यालय के लिए आवंटित कर दे. बोकारो के सेक्टर एरिया में मंत्री का आवास व कार्यालय नहीं होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं व आम लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री से मिलने काफी दूर जाना पड़ता है.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पास में ही भाजपा विधायक बिरंची नारायण का आवासीय कार्यालय बीएसएल द्वारा आवंटित किया गया है. झामुमो नेताओं से बातचीत करने के बाद बीएसएल के सिक्यूरिटी चीफ मनोज कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही मामले में कोई निर्णय ले सकते हैं. मंत्री का आवास तो कानूनी प्रक्रिया के तहत आवंटित किया जा सकता है.

झामुमो जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी : झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि मंत्री के आवास के लिए बीएसएल प्रबंधन को एक माह पूर्व आवेदन दिया गया था. प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो कार्यकर्ताओं ने कई वर्षों से खाली पड़े दो क्वार्टरों को कब्जे में लिया है. बीएसएल अधिकारी खाली पड़े आवास को गैरकानूनी तरीके से भाड़ा पर चलाते हैं. अगर उक्त दोनों क्वार्टरों को आवंटित नहीं किया गया, तो अन्य खाली पड़े क्वार्टरों पर भी झामुमो कार्यकर्ता कब्जा जमा लेंगे.

इस बारे में पता चला है. विशेष जानकारी नहीं है. मामले को देख रहे हैं.

जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री

मिस कम्यूनिकेशन के कारण यह मामला हुआ है. मौके पर बीएसएल अधिकारियों को बुला कर झामुमो नेताओं से वार्ता करा दी गयी है.

डीपी द्विवेदी, अंचल अधिकारी, चास

Post by : Pritish Sahay

Exit mobile version