BOKARO NEWS : गोमिया विधायक ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के दिये निर्देश
BOKARO NEWS : गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बिजली से संबंधित जनता की शिकायतों का निष्पादन तत्परता के साथ करने का निर्देश दिया.
महुआटांड़. गोमिया के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, तेनुघाट के अधिकारियों के साथ टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में बैठक की. बिजली से संबंधित जनता की शिकायतों का निष्पादन तत्परता के साथ करने का निर्देश दिया. जर्जर तार व पोल बदलने, आवश्यकतानुसार कम क्षमता वाले की जगह अधिक क्षमता वा ट्रांसफॉर्मर लगाने आदि पर बल दिया. मीटर रीडिंग की शिकायतों को दूर करने और वंचित नये घरों में शीघ्र कनेक्शन देने का निर्देश दिया. विधायक ने सियारी पंचायत के असनापानी, बिरहोर डेरा और काशीटांड़ में अविलंब बिजली बहाल करने का सख्त निर्देश दिया. मालूम हो कि इन गांवों में वर्ष 2018 से तार गिर जाने के कारण बाधित बिजली आपूर्ति बाधित है. विधायक ने तेनुघाट एक नंबर, दो नंबर व तीन नंबर में जर्जर तारों को बदलने की बात कही. कहा कि पवार ग्रिड के लोगों से भी बात हुई है. शिकायतों व समस्याओं के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
कोठीटांड़ चौक में झामुमो कार्यालय का उद्घाटन
महुआटांड़. गोमिया के कोठीटांड़ चौक में सोमवार को विधायक योगेंद्र प्रसाद ने झामुमो कार्यालय का उद्घाटन किया. कहा कि काफी दिनों से इस क्षेत्र के लिए एक कार्यालय की कमी महसूस हो रही थी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है