फुसरो नगर. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में विधायक मद योजना से स्वीकृत आधा दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया. चलकरी दक्षिणी के पिछरी झरनाटांड़ में कुंवर मांझी के घर से लुथरु मांझी के घर तक 200 फीट पीसीसी पथ (2.49 लाख), चलकरी उत्तरी पंचायत के रजक टोला में चापाकल से सरस्वती भवन तक पीसीसी पथ (3.00 लाख), चलकरी उतरी पंचायत के नया कर्बला गाह में शेड (2.99 लाख), रविदास टोला में कपसा बाबा स्थान के सामने शेड (2.99 लाख), चलकरी दक्षिणी पंचायत के झरनाटांड़ में कलवर्ट व 60 फीट पथ, चलकरी सुसारी कुल्ही में बाबूलाल लोहारके घर से कैनाल रोड तक 250 फीट रोड (2.49 लाख), तुरी टोला में डीप बोरिंग में सोलर सहित टंकी एवं मशीन अधिष्ठापन कार्य (2.50 लाख), चलकरी दक्षिणी के ढांगा महुआ स्थित शिव मंदिर के बगल में शेड (2.99 लाख) और शिव मंदिर से गुलाब सिंह के घर तक 250 फीट पीसीसी सड़क (2.49 लाख) निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध हूं. जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है