15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरबूज की खेती देखने पहुंचे रामगढ़ मिलिट्री कैंप के अधिकारियों ने दिया भरोसा, चक्रवाती तूफान Yaas की बारिश व Lockdown में तरबूज सड़ने से किसानों की बढ़ी चिंता

Cultivation Of Watermelon In Jharkhand, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड की कंडेर पंचायत के कंडेर ग्राम में पांच एकड़ में दो सगे भाइयों के द्वारा की गयी तरबूज की खेती पर चक्रवाती तूफान यास व लॉकडाउन में हुई क्षति तथा खेत में पड़े 40-50 टन तरबूज सड़ने की सूचना पाकर रामगढ़ मिलिट्री कैंप के अधिकारी एम श्री कुमार सौरभ चक्र प्रेसिडेंट रामगढ़ कैंट शिख रेजिमेंट, बोर्ड व कुमार रणविजय सेना मेडल सहायक कमाडेंट व मेजर अमित कुमार कंडेर पहुंचे. वहां पर कृषि फार्म में खेती देख तथा हुए नुकसान पर कृषकों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिया.

Cultivation Of Watermelon In Jharkhand, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड की कंडेर पंचायत के कंडेर ग्राम में पांच एकड़ में दो सगे भाइयों के द्वारा की गयी तरबूज की खेती पर चक्रवाती तूफान यास व लॉकडाउन में हुई क्षति तथा खेत में पड़े 40-50 टन तरबूज सड़ने की सूचना पाकर रामगढ़ मिलिट्री कैंप के अधिकारी एम श्री कुमार सौरभ चक्र प्रेसिडेंट रामगढ़ कैंट शिख रेजिमेंट, बोर्ड व कुमार रणविजय सेना मेडल सहायक कमाडेंट व मेजर अमित कुमार कंडेर पहुंचे. वहां पर कृषि फार्म में खेती देख तथा हुए नुकसान पर कृषकों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिया.

रामगढ़ मिलिट्री कैंप के अधिकारियों ने कृषक राजू कुमार महतो तथा किसान श्री महतो से बातचीत के बाद कहा कि किसान अन्नदाता हैं. किसान मेहनत से अन्न व खाद्य पदार्थों को उगाते हैं तो उन्हें वाजिब मेहनताना मिलना चाहिए. उन्होंने कृषकों की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि आप सभी हताश ना हों. आगे अपनी खेती को और विकसित करें. उन्होंने कैंप के लिए उत्पादों की खरीदारी करने की बात कही.

Also Read: Rajya Sabha Elections 2016 : हॉर्स ट्रेडिंग मामले में क्या झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अजय कुमार की मुश्किलें बढ़ेंगी, पीसी एक्ट जोड़ने को लेकर फैसला सुरक्षित

अधिकारियों ने कृषि फार्म में कार्यरत 40 के आसपास महिला व पुरुषों के बीच अनाज का पैकट वितरण किया. किसान राजू महतो ने कहा कि काफी मेहनत से खेती की, पर ये नहीं पता था कि मौसम व यास के साथ-साथ लॉकडाउन उनकी मेहनत पर पानी फेर देगा. उन्होंने कहा कि मैंने तरबूज की बिक्री के लिए कृषि विभाग से लेकर महाजनों तक की दौड़ लगायी ताकि कम से कम मुनाफा नहीं तो लागत मिल जाये, पर वो तो हुवा नहीं, इस खेती में काफी नुकसान हुआ. फिर भी हौसले को बुलंद रखते हुए आगे कृषि कार्य को और विकसित करने की बात कही.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में तेज धूप के बाद रांची समेत कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के आसार, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी

आपको बता दें कि श्री महतो ने अपने दो सगे भाइयों को कृषि कार्य से जोड़ा है. इसके पूर्व 20 एकड़ भूमि में विभिन्न प्रकार की साग सब्जियों का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने में जुटे हैं. इसमें श्री महतो के पिता नारायण महतो, माता मुटरी देवी, पत्नी नीतू रानी देवी भी खेती में सहयोग कर रही हैं. कृषि विकास के लिए गोमिया के विधायक डॉ लबोदर महतो के द्वारा बिजली व कूप प्रदान किया गया है, ताकि कृषि के विकास में बल मिले. एक दिन पूर्व कृषि फार्म से लगभग पांच टन तरबूज जवान ले गये थे. तरबूज की खेती में नुकसान का कृषि विभाग द्वारा आंकलन कर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है.

Also Read: JPSC News : झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, छठी JPSC की मेरिट लिस्ट रद्द, 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें