22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्था ने किया गरगा पूजन सह आरती

गरगा नदी में प्रवाहित हो रहा प्रदूषित कचरा

प्रतिनिधि, बोकारो.

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से रविवार को चास के गरगा नदी में ‘गरगा पूजन सह आरती’ का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की गयी. महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल” ने कहा कि इस नदी में बोकारो इस्पात संयंत्र, चास नगर निगम के आवासीय काॅलोनियों सहित यहां के अस्पतालों का प्रदूषित कचरा प्रवाहित हो रहा है. फिर भी चास गरगा की साफ-सफाई के लिए न नगर निगम न ही जिला प्रशासन का ध्यान है. मौके पर रघुवर प्रसाद, पं. अखिलेश ओझा, मृणाल चौबे, पं. चंदन शास्त्री, गौरी शंकर सिंह, अजीत भगत, लक्ष्मण शर्मा, अभय कुमार गोलू, रोहित सिंह, वीरेंद्र चौबे, दिवाकर दुबे, मनीष झा, योगेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, कुंदन उपाध्याय, मनीष पांडे, रामजी प्रसाद, पं. दीनबंधु पांडेय, एके दुबे, नीरज सिन्हा, मंजय, टुनटुन मिश्र, सोमनाथ, दीपक, विनय, गणेश, संजय पांडेय, अनुराग मिश्र सहित अनेक पर्यावरण रक्षक मौजूद थे.

इजरी नदी को प्रदूषण मुक्त रखने का लिया संकल्प – पिंड्राजोरा.

गंगा दशहरा के पर रविवार को इजरी नदी दीवानगंज में गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेतृत्व दामोदर बचाओ आंदोलन के स्थानीय संयोजक विक्रम महतो ने किया. संयोजक श्री महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा की जितनी सहायक नदियां हैं, उनका बचाव एवं संरक्षण करना है. वहीं मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि आइएफएस के संदीप शिंदे ने कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ भी लगाना चाहिए और लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए, तभी नदी का जल और वातावरण शुद्ध रहेगा. मौके पर पूर्व मुखिया युधिष्ठिर महतो, करमचंद गोप, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक महतो सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व आसपास के लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर गंगा आरती कर नदी को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें