झारखंड के पारा शिक्षकों ने भरी हुंकार, बजट सत्र में मांगें नहीं हुई पूरी, तो घेरेंगे सीएम आवास, ये है इनका प्लान
Jharkhand News, Para teachers News, हजारीबाग/रांची (संजय सागर) : पारा शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को 5 दिवसीय विधानसभा घेराव के पांचवें और अंतिम दिन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार की असंवेदनशीलता के प्रति नाराजगी व्यक्त की. पारा शिक्षकों ने कहा कि बजट सत्र तक पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ, तो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. आपको बता दें कि स्थायीकरण समेत अन्य मांगों के लिए ये संघर्षरत हैं.
Jharkhand News, Para teachers News, हजारीबाग/रांची (संजय सागर) : पारा शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को 5 दिवसीय विधानसभा घेराव के पांचवें और अंतिम दिन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार की असंवेदनशीलता के प्रति नाराजगी व्यक्त की. पारा शिक्षकों ने कहा कि बजट सत्र तक पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ, तो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. आपको बता दें कि स्थायीकरण समेत अन्य मांगों के लिए ये संघर्षरत हैं.
झारखंड विधानसभा घेराव के पांचवें एवं अंतिम दिन गुमला, दुमका, साहेबगंज, बोकारो और जामताड़ा जिले के लगभग सात हजार पारा शिक्षकों ने हुंकार भरी और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को चुनावी वायदा याद दिलाया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार की असंवेदनशीलता के प्रति नाराजगी व्यक्त की. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल एवं सिंटू सिंह ने कहा कि पारा शिक्षक अब अपना धैर्य खो रहे हैं और उग्र आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं. यदि बजट सत्र तक पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ, तो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.
Also Read: रांची में टला बड़ा हादसा, स्कूल बस में लगी आग, सेना के जवानों ने बुझाई
22 मार्च से राज्य के सभी 65 हजार पारा शिक्षक वादा पूरा करो हेमंत सरकार का बिल्ला (बैज) लगाकर काम करेंगे. शिक्षण अवधि के साथ ही साथ हर आयोजन में शामिल होने के दौरान बैज लगाएंगे. आज के कार्यक्रम में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने उपस्थित होकर पारा शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया एवं सड़क से सदन तक संघर्ष में सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को एकीकृत मोर्चा के हजारीबाग के जिलाध्यक्ष चंदन मेहता और लोहरदगा के जिलाध्यक्ष जसीम अंसारी ने संबोधित किया और पारा शिक्षकों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम को एनआरएचएम कर्मी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महेश सिंह जी ने संबोधित करते हुए समर्थन दिया.
Also Read: राजधानी रांची में शुरू हुई पिंक सिटी बस सेवा, महिलाओं को सफर करने में होगी आसानी
आज अंतिम दिन के घेराव कार्यक्रम को गुमला के अर्जुन साय, धनेश्वर कुमार, महावीर महतो, नीलेश मिश्रा, रामदेव गोप, बृज नगेसिया, सतीश कुमार, दुमका के संतोष पंडित, गौर गोपाल यादव, विकास कुमार, रकीब जी, धर्मेंद्र कुमार राय, अशोक यादव, मनोज साह, शिवरूप हांसदा, जितेंद्र कुमार, बोकारो के नारायण महथा, डोमन महतो, कालीचरण रवानी, हरि प्रसाद तुरी, सीमान्त घोषाल, असगर जी, दिलीप महतो, सुभद्रा जी, संजय मेहता, साहेबगंज के मैनुल हक, जगदेव महतो, विनोद साहा, नीरज सिंह, जामताड़ा के नीलाम्बर मंडल, रवीन्द्र सिंह, अबुल हसन, काजल कुमार मांझी, मो अल्लाउदीन जी ने भी संबोधित किया.
Posted By : Guru Swarup Mishra