Bokaro News : महिलाओं से एक लाख रुपये छीनने वाला पकड़ाया
Bokaro News : जरीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को महिलाओं से एक लाख रुपये छीन कर बाइक से भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया.
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को महिलाओं से एक लाख रुपये छीन कर बाइक से भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया. दूसरा बदमाश चकमा देकर भाग गया. सरस्वती महिला समिति की सावित्री देवी, नुनीबाला देवी व सुनीता देवी सोमवार को सवा दो बजे बैक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर टेंपो से बांधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित डाहिटांड़ के सामने उतरी और पैदल घर जाने लगे. इसी दौरान बाइक (बीआर 01 एफआर 7854) से दो लोग आये और महिलाओं से पूछने लगा कि शराब कहां मिलता है. इसी क्रम में एक बदमाश ने महिला का पर्स छीन लिया, जिसमें पैसे थे. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से भागने लगे. महिलाओं के शोर मचाने पर स्थानीय युवक उनका पीछा करने लगे. बाइक सवार युवकों को इसका अंदेशा नहीं था कि उनका स्थानीय युवक उनका पीछा कर रहे हैं. इससे अनभिज्ञ दोनों बदमाशों ने एक लड़की व एक लड़का से मोबाइल फोन की छिनतई की. स्थानीय युवकों ने जैनामोड़ होटल पार्क के पास एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा भाग गया. पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है