Loading election data...

कंटेनमेंट जोन के कर्मी नहीं आयेंगे ड्यूटी पर बाकी कर्मियों की प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग

बोकारो में कोरोना वायरस के लगातार मिल रहे एक्टिव केस के बाद बीएसएल प्रबंधन ने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है. बीएसएल ने एडवाइजरी जारी कर अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को उसका पालन करने की अपील की है. सभी कर्मचारियों को प्रवेश स्थल पर थर्मल स्कैनिंग डिवाइस के माध्यम से कार्यस्थल प्रवेश करने से पहले अपना तापमान रोजाना जांच करवाना जरूरी कर दिया है. संयंत्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति केवल उन्हीं कर्मचारियों को होगी, जिनका तापमान सामान्य सीमा में होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 5:15 AM

बीएसएएल ने एडवाइजरी जारी कर कर्मचारियों और अधिकारियों को उसका पालन करने की अपील

बोकारो : बोकारो में कोरोना वायरस के लगातार मिल रहे एक्टिव केस के बाद बीएसएल प्रबंधन ने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है. बीएसएल ने एडवाइजरी जारी कर अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को उसका पालन करने की अपील की है. सभी कर्मचारियों को प्रवेश स्थल पर थर्मल स्कैनिंग डिवाइस के माध्यम से कार्यस्थल प्रवेश करने से पहले अपना तापमान रोजाना जांच करवाना जरूरी कर दिया है. संयंत्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति केवल उन्हीं कर्मचारियों को होगी, जिनका तापमान सामान्य सीमा में होगा.

सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशनिंग सिस्टम बंद : बीएसएल प्रबंधन ने यह भी निर्देश दिया है कि कर्मचारियों को अपने सहयोगियों के साथ या मीटिंग में शारीरिक दूरी बनाये रखनी होगी. बीएसएल प्रबंधन ने फिलहाल, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम को बंद कर दिया है. एक बार में लिफ्ट में केवल दो व्यक्ति ही जा सकेंगे. जो कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जायेंगे, उनपर सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

फेस मास्क के साथ ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति : कंटेनमेंट जोन के कर्मचारी अब प्लांट नहीं जायेंगे. वर्क फ्रॉम होम रहेंगे. बीएसएल ने सभी कर्मियों को बैग या पॉकेट में छोटा हैंड-सैनिटाइज़र की बोतल एहतियात के तौर पर काम के समय रखने को कहा है. कर्मचारियों को कहा गया है कि उन्हें कार्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति तभी दी जाएगी जब वे फेस मास्क के साथ आएंगे. उन्हें कार्यालय के अंदर हर समय फेस मास्क पहनना होगा. इस संबंध में बीएसएल के संचाल प्रमुख मणिकांत धान ने कहा कि बोकारो में कोरोना की गंभीर स्थिति के मद्देनजर कर्मचारियों को सलाह दी गयी है कि वे कार्यालय परिसर में हर समय सोशल डिस्टैंसिंग व स्वच्छता दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. एडवाइजरी का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version