अभियुक्त के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार
सिमराबेड़ा में दुष्कर्म व धोखाधड़ी के मामले में है फरार
महुआटांड़.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, शादी से मना करने और शादी के नाम पर रुपये लेकर धोखाधड़ी के एक मामले में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने बीते दिन ढोल-नगाड़ों के साथ फरार अभियुक्त के घर न्यायालय से जारी इश्तेहार चस्पा किया है. इस संबंध में महुआटांड़ थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया कि कांड संख्या 32/2024 के अंतर्गत सिमराबेड़ा में कयूम अंसारी के घर इश्तेहार चस्पा किया गया है. कयूम का पुत्र सबा अहमद का गौडरा की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. छेका रस्म भी हुई. इस दौरान शादी की तिथि मुकर्रर हुई, लेकिन बरात गौडरा नहीं पहुंची. इसके बाद थाने में सबा अहमद, कयूम अंसारी सहित कई लोगों पर केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में अभियुक्त फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अगर अभियुक्त सबा अहमद ने जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई होगी. अन्य के विरुद्ध अनुसंधान जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है