सिविल सेवा अधिकारी का पद होता है महत्वपूर्ण : अदनान

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर-04 एफ में लक्ष्य एमजीएम आइएएस हब का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:54 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर-04 एफ में शनिवार को लक्ष्य एमजीएम आइएएस हब का उद्घाटन किया गया. आभासी माध्यम से पश्चिम गोदावरी, आंध्रप्रदेश के पुलिस अधीक्षक अदनान नइम आसमी ने कहा कि सिविल सेवा अधिकारी का पद महत्वपूर्ण होता है. अधिकारी सरकारी कार्यक्रम व योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं. साथ ही विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. अधिकारी सरकारी नीतियों के माध्यम से लोगों की सेवा करते हैं. इनका चयन योग्यता के आधार पर होता है. विद्यार्थी कड़ी मेहनत व लगन से सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं. एमजीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन कोलकाता डायोसिस के मैनेजर बिशप एलेक्सियस मार युसेबियस, त्रिवेंद्रम आइएएस हब के प्रशासक फादर सजी मेक्कटूए, फादर अलविन साइम ने भी आभासी माध्यम से विद्यार्थियों को सिविल सेवा में सफलता के गुर बताये. इन्होंने बच्चों की शंका का समाधान किया.

आइएएस-आइपीएस अधिकारी बनना चाहते विद्यालय के 200 विद्यार्थी :

प्रधानाध्यापक फादर डॉ जाेशी वर्गीस ने कहा कि विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थी आइएएस-आइपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं. इनके सपने को उड़ान देने के लिए क्लब का गठन किया गया है. आइएएस हब संस्था के वरीय सदस्य शीजीन एस मैथ्यू ने कहा कि पाठयक्रम को जानना ही नहीं, इसे लगातार अभ्यास करना महत्वपूर्ण है. लाखों विद्यार्थी हर वर्ष यूपीएससी की परीक्षा देते हैं, लेकिन सफल वे ही होते हैं, जो समय प्रबंधन के अनुरूप तैयारी करते हैं. बच्चों को एनसीइआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए. प्रत्येक दिन अखबार पढ़ना चाहिए. मौके पर शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, क्लब के प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा, पूनम, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version