Bokaro News : पांच माह से रिक्त है नावाडीह प्रखंड नाजीर का पद

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड कार्यालय में पांच माह से प्रखंड नाजीर का पद रिक्त है. दरअसल सरकारी राशि का हिसाब नहीं मिलने के कारण पूर्व के नाजीर से नये नाजीर प्रभार नहीं ग्रहण कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:22 PM
an image

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड कार्यालय में पांच माह से प्रखंड नाजीर का पद रिक्त है. दरअसल सरकारी राशि का हिसाब नहीं मिलने के कारण पूर्व के नाजीर से नये नाजीर प्रभार नहीं ग्रहण कर रहे हैं. पूर्व नाजीर उमेश पासवान का उपायुक्त के निर्देश पर अगस्त 2024 में ही तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय ट्रांसफर किया गया है. सितंबर 2024 में बीडीओ ने उन्हें विरमित करते हुए कर्मचारी कमल नयन को नाजीर पद का प्रभार देने का आदेश दिया. लेकिन, उमेश पासवान के पैरालिसिस का शिकार होने के कारण प्रभार ग्रहण नहीं हो सका. इसी बीच विधानसभा चुनाव में कमल नयन से कार्य पूर्ण कराया गया. परंतु चुनाव के दो माह बाद भी पूर्व नाजीर ने उन्हें प्रभार नहीं सौंपा है. प्रखंड सूत्र बताते है कि पूर्व नाजीर सरकारी राशि के लगभग 17 लाख रुपये का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं. पूर्व नाजीर को तीन दिन के अंदर प्रभार देने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी अगर प्रभार नहीं सौंपा तो जिला मुख्यालय को प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा. प्रशांत कुमार, बीडीओ, नावाडीह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version