ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप होने से टीटीपीएस की दोनों यूनिट से उत्पादन ठप

महुआटांड़ : बिहारशरीफ ट्रांसमिशन टावर लाइन ट्रिप होने से मंगलवार की दोपहर 12:45 बजे तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की दोनों यूनिट से बिजली उत्पादन उत्पादन ठप हो गया. करीब ढाई घंटे तक अभियंताओं ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य कर अपराह्न साढ़े तीन बजे दोनों यूनिट को लाइटअप किया. शाम 5:45 बजे से एक यूनिट […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 1:03 AM

महुआटांड़ : बिहारशरीफ ट्रांसमिशन टावर लाइन ट्रिप होने से मंगलवार की दोपहर 12:45 बजे तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की दोनों यूनिट से बिजली उत्पादन उत्पादन ठप हो गया. करीब ढाई घंटे तक अभियंताओं ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य कर अपराह्न साढ़े तीन बजे दोनों यूनिट को लाइटअप किया. शाम 5:45 बजे से एक यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया. वहीं दूसरी यूनिट को चालू करने का काम जारी था. जीएम टीटीपीएस घनश्याम कुमार ने बताया कि देर रात दूसरी यूनिट को भी लाइटअप कर दिया जायेगा. बुधवार की सुबह से दोनों यूनिट से सामान्य दिनों की तरह उत्पादन होगा. टीटीपीएस से उत्पादित बिजली बिहारशरीफ ट्रांसमिशन और पतरातू ट्रांसमिशन टावर लाइन के जरिये संबंधित वितरण फीडरों तक भेजी जाती है.

Next Article

Exit mobile version