घर में रहेंगे तो घर भी आपका बना रहेगा
महुआटांड : कोरोना जनित वैश्विक आपदा में संक्रमण की रोकथाम लॉकडाउन की सफलता पर टिकी है. दुनिया भर में यह उपाय आजमाया जा रहा है. ऐसे में सभी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे सरकारी निर्देशों व स्वास्थ्य विभाग की सलाहों को मानने के साथ पुलिस कर्मियों का भी सहयोग करें. किसी […]
महुआटांड : कोरोना जनित वैश्विक आपदा में संक्रमण की रोकथाम लॉकडाउन की सफलता पर टिकी है. दुनिया भर में यह उपाय आजमाया जा रहा है. ऐसे में सभी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे सरकारी निर्देशों व स्वास्थ्य विभाग की सलाहों को मानने के साथ पुलिस कर्मियों का भी सहयोग करें. किसी टीम या अधिकारी को कार्रवाई करने पर मजबूर न किया जाए. इसी आलोक में आज महुआटांड़ के प्रबुद्धों की राय प्रस्तुत है : कोरोना के संक्रमण से बचने का सबसे बेहतर उपाय घरों में रहना है. इससे लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी आसान हो जाता है. बहुत जरूरी होने पर बाहर जाना हो तो निर्देशों व सुझावों का बखूबी पालन करें. बार-बार हाथ धोएं या सैनेटाइज करें. सतर्कता व संकल्प से ही हम सभी इस महामारी को हरा सकते हैं. गिरधारी महतो, पूर्व उपप्रमुख, गोमियाबहुत बड़े पैमाने पर वैक्सीन की खोज चल रही है. तब तक बचाव ही एकमात्र कारगर उपाय है.
लोग लॉकडाउन को मानें और घरों में रहें. लोग घरों में हैं तो सुरक्षित हैं और आपकी सुरक्षा से ही परिवार की कुशलता है. हमें कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि जागरूक व सतर्क रहते हुए इससे लड़ने की जरूरत है. रामजी तिवारी, प्राचार्य, सरना कॉलेज, ललपनियाकोरोना वायरस अब वैश्विक महामारी हो चुकी है. संपन्नतम व संसाधनयुक्त देश इसकी गंभीर चपेट में है. विकट स्थिति के मद्देनजर लोग घरों में ही रहें. घरों में रहना ही सबसे सुरक्षित है. बाहर निकलें तो मास्क और हैंड ग्लव्स हर हाल में प्रयोग करें. निर्देशों का पालन कर समाज व देश हित में अपना योगदान दें. बूली सोरेन, अध्यक्ष, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति सह मुखिया, ललपनिया.सरकारी गाइडलाइंस का हर हाल में पालन जरूरी है. निर्देशों का पालन करके ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. सतर्कता व जागरूकता पर अमल करते हुए दृढ़ संकल्प से हमें कोरोना को हराना है.