भाजपा सरकार बनते ही झारखंड से दूर होगी घुसपैठ की समस्या : शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड विस चुनाव प्रभारी ने बोकारो में राष्ट्रवादी विचार मंच की संगोष्ठी को किया संबोधित, सेक्टर तीन सी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में आयोजित थी ‘झारखंड किधर...’ विषय पर संगोष्ठी
बोकारो, केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड विस चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव सत्ता में बैठने के लिए नहीं होता है. चुनाव होता है राज्य व देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए. झारखंड में ऐसा शासन है, जिसके कालखंड में राज्य विदेशी घुसपैठियों का संरक्षण-गृह बन गया है. राज्य में कई ऐसे गांव स्थापित हो गये हैं, जहां घुसपैठियों के नाम पर जमाई टोला है. श्री चौहान शुक्रवार को बोकारो के सेक्टर तीन सी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित ‘झारखंड किधर…’ विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. आयोजन राष्ट्रवादी विचार मंच ने किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही विदेशी घुसपैठ पर रोक लगा दी जायेगी. इतना ही नहीं, पहले से मौजूद घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को हटाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि यहां की स्थिति भी बंगाल जैसी ना हो जाये. वर्तमान समय में कई ऐसे क्षेत्र हो गये हैं, जहां घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी बदल गयी है. अगर मौजूदा सरकार को नहीं हटाया गया, तो घुसपैठिये वोट बैंक के दम पर झारखंड का माहौल हमेशा-हमेशा के लिए खराब कर देंगे.
‘हेमंत जी… क्या हुआ तेरा वादा’
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के लिए झामुमो व कांग्रेस ने 137 वादे किये थे. पांच लाख रोजगार देने, रोजगार नहीं देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई लोकलुभावन वादे किये थे. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब जब चुनाव सिर पर है, तो 1000 रुपये दिये जा रहे हैं. श्री चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि 4.5 साल तक शासन में रहने के बाद भी एक भी वादा पूरा क्यों नहीं किया गया. इसके विपरीत रघुवर दास के शासनकाल की योजनाओं को बंद कर दिया गया.
आमलोगों को बाल्टी से बालू मिल रहा, नेताओं के घर नोट का पहाड़
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की स्थिति हेमंत सोरेन के कार्यकाल में बद से बदतर हो गयी है. लूट का आलम यह है कि आम लोगों को बाल्टी से बालू मिल रहा है. बालू के अभाव में लोग केंद्र सरकार से मिलने वाले आवास का निर्माण तक नहीं कर पा रहे हैं. पहाड़ काट दिये जा रहे हैं. खनिज की लूट खुलेआम हो रही है. श्री चौहान ने कहा कि एक ओर आम लोग भ्रष्ट सरकार से त्रस्त हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड के मंत्री, सांसद व अधिकारियों के आवास से नोट का पहाड़ मिल रहा है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का रेट तय है. हर काम के लिए नजराना देना पड़ता है.
बिगड़ी कानून व्यवस्था पर हेमंत सरकार को घेरा
श्री चौहान ने झारखंड की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर हेमंत सरकार को घेरा. श्री चौहान ने कहा कि 4.5 साल में झारखंड में 7812 हत्या, 7115 बलात्कार, 2721 लूट समेत लाखों की संख्या में अपराध हुए हैं. सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर सिर्फ अपराध ही अपराध है. सरकार के प्रतिनिधि सिर्फ लूट सको तो लूट की नीति के तहत काम कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य का निर्माण किया. स्व. वाजपेयी कहा करते थे कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है, यह जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. ये वंदन की धरती है, ये अभिनंदन की भूमि है. देश का हर कोना महत्वपूर्ण है. श्री चौहान ने कहा कि झारखंड में बढ़ते घुसपैठ के कारण वस्तुस्थिति बदल रही है. इससे देश प्रभावित होगा.
विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है भारत
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. यह विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. अर्थव्यवस्था के मामले में भारत पांचवें पायदान पर है. जल्द ही तीसरे पायदान पर पहुंच जायेगा. देश की गरिमा इस कदर बढ़ी है कि पीएम मोदी के कहने पर रूस व यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोक दिया जाता है और भारतीय बच्चे सुरक्षित बाहर आते हैं. श्री चौहान ने कहा कि भारत का महान इतिहास रहा है. भारत का मूलमंत्र वसुधैव कुटुंबकम वाला रहा है. विश्व और प्राणियों के कल्याण का जाप गांव-गांव में होता है. कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद बोकारो महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया.
शिबू सोरेन ने कहा था- आदिवासी पक्के सनातनी : जगन्नाथ शाही
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि 2001 में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने एक सभा में कहा था कि आदिवासी पक्के सनातनी हैं, जबकि उनके पुत्र हेमंत सोरेन कहते हैं कि आदिवासी सनातनी नहीं हैं. हेमंत सोरेन की शह पर विधर्मी झारखंड में पांव पसार रहे हैं. श्री शाही ने कहा कि झारखंड की दिशा 1785 में तिलका मांझी ने तय कर दी थी. भगवान बिरसा मुंडा ने झारखंड को उस जमाने में राह दिखायी थी. वर्तमान में तिलका मांझी व भगवान बिरसा मुंडा के दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत है.
गलत का विरोध करना जरूरी, राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी : ढुलू
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार हर मामले में फेल है. गंदी राजनीति की जा रही है. जाति व क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. पुलिस प्रशासन की शह पर खनिज लूट का धंधा चल रहा है. श्री महतो ने कहा कि गलत का विरोध करना जरूरी है. राज्य में भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है, ताकि आम लोगों को राहत मिले. श्री महतो ने कहा कि बोकारो प्रशासन इतना लापरवाह है कि 15 दिन पहले सूचना देने के बाद भी हत्या हो जाती है.
बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने की जरूरत : बिरंची नारायण
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में झारखंड में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम होगा. केंद्रीय कृषि मंत्री के झारखंड आगमन के साथ ही सत्ताधारियों के बीच खलबली मच गयी है. श्री नारायण ने कहा कि झारखंड को सही दिशा में ले जाने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने की जरूरत है.ये थे मौजूद
मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, बांके बिहारी सिंह, बीडी सिंह, ज्योतिरीश्वर सिंह, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो, संजय त्यागी, विकास कुमार, डॉ हेमलता एस मोहन, डॉ नरेंद्र राय, डॉ परिंदा सिंह, नीना नारायण, अर्चना सिंह, सोनम दूबे, त्रिलोकी सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है