23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पिछरी माइंस को खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी : जीएम

बंद पिछरी माइंस को खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी : जीएम

बेरमो. सीसीएल ढोरी एरिया के नये महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य निश्चित रूप से प्राप्त किया जायेगा. एरिया में कोयला उत्पादन की असीम संभावनाएं है. उत्पादन-उत्पादकता की गति बढ़ाने के लिए पूर्व में बने रोड मैप को मुख्यालय प्रबंधन के दिशा-निर्देश के आलोक में गति प्रदान करना है. श्री सिन्हा बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे. कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में एरिया का कोयला उत्पादन का लक्ष्य 50.80 लाख टन, ओबी निस्तारण का लक्ष्य 90 लाख घन मीटर टन तथा ऑफटेक का लक्ष्य 50.80 लाख टन है. उत्पादन लक्ष्य को सुरक्षा के साथ प्राप्त करना है. इस वर्ष एरिया की किसी परियोजना में कोयला उत्पादन कोयला उत्पादन को लेकर किसी तरह की परेशानी है. खदानों के विस्तार के लिए कई नयी पीआर बनायी गयी है. एएओडीसीएम से चालू वित्तीय वर्ष में 29 लाख टन उत्पादन करना है. यहां 4.5 मिलियन टन का एक नया माइन प्लान सीएमपीडीआइ ने बनाया है. एसडीओसीएम में फोरेस्ट क्लीयरेंस व लैंड का मामला है. एसडीओसीएम में 755 हेक्टेयर की एक नयी पीआर बनायी गयी है, जिसमें 46 मिलियन टन वाशरी ग्रेड-3 तथा जी-9 का कोल रिजर्व है. इसको लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस के अलावा माइन प्लान बनेगा. पुरानी तारमी, पुराना कल्याणी एवं तिसरी को मिलाकर सालाना 2.7 लाख टन का यह कल्याणी एक्सपेंशन के नाम से माइंस होगा. बंद पिछरी खदान को खोलने के लिए चल रही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. कोशिश है कि साल के अंत तक इस माइंस से उत्पादन शुरू हो. एरिया में कम्युनिटी डेवलपमेंट पर भी जोर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें