बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का 51 दिनों का प्रवास कार्यक्रम शुरू
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का 51 दिनों का प्रवास कार्यक्रम शुरू
तेनुघाट. बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक ने 51 दिनों का प्रवास कार्यक्रम मंगलवार से शुरू किया. जिला बनाओ रथ को जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील महतो, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चितरंजन साव व संतोष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम के तहत बेरमो अनुमंडल की पंचायतों में एक-एक रात का प्रवास होगा और लोगाें को जागरूक किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि सभी अहर्ताएं पूरी करने के बाद भी बेरमो जिला नहीं बन सका है. मांग को लेकर पूर्व में 86 दिनों तक धरना-प्रदर्शन तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय के समीप किया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो और राज्यपाल को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सकारात्मक पहल पर लोक सभा चुनाव के मद्देनजर धरना-प्रदर्शन को स्थगित किया गया था. पुनः आंदोलन को गति देने की दिशा में समिति आर-पार के लड़ाई में निकल पड़ी है. एक अगस्त को बेरमो बंद का आह्वान किया गया है. मौके पर तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, विश्वनाथ महतो, शालीग्राम प्रसाद, विजय महतो अभिषेक मिश्रा, अरुण महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है