बीएसएल कर्मियों की सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना रद्द

बोकारो : बीएसएल के कर्मियों व अधिकारियों के लिए प्रस्तावित सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना को रद्द कर दिया गया है. नयी बीमा पॉलिसी जब तक लागू नहीं होगी, तब तक बीएसएल कर्मियों के वेतन से प्रिमियम के रूप में 100 रुपये प्रतिमाह काटा जायेगा, ताकि 16 मई 2020 के बाद की अवधि से जब तक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2020 12:22 AM

बोकारो : बीएसएल के कर्मियों व अधिकारियों के लिए प्रस्तावित सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना को रद्द कर दिया गया है. नयी बीमा पॉलिसी जब तक लागू नहीं होगी, तब तक बीएसएल कर्मियों के वेतन से प्रिमियम के रूप में 100 रुपये प्रतिमाह काटा जायेगा, ताकि 16 मई 2020 के बाद की अवधि से जब तक नयी पॉलिसी लागू न हो जाये, तब तक के लिए कर्मियों को बीमा का लाभ दिया जा सके.

बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से प्रस्तावित दुर्घटना बीमा का वार्षिक प्रीमियम 2993 रुपये था. इसके तहत प्रत्यके कर्मी का 25 लाख रुपये का बीमा हुआ था. कर्मचारियों के सामूहिक विरोध को देखते हुए सभी मान्यता प्राप्त यूनियनों और ऑफिसर एसोसिएशन ने गुरुवार को बैठक कर सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति के प्रस्तावित दुर्घटना बीमा को रद्द करने का निर्णय लिया. बीएसएल संचार प्रमुख मणिकांत धान ने शुक्रवार को बताया कि सामूहिक बीमा योजना को फिलहाल रद्द किया गया है. नये सिरे से बीमा पर विचार होगा.

Next Article

Exit mobile version