24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : जनता करेगी तय, कौन है डुमरी का टाइगर : अखिलेश

BOKARO NEWS : चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित बिनोद बिहारी चौक में सोमवार को बिनोद बिहारी महतो की जयंती झामुमो की ओर से मनायी गयी.

फुसरो नगर /भंडारीदह. चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित बिनोद बिहारी चौक में सोमवार को बिनोद बिहारी महतो की जयंती झामुमो की ओर से मनायी गयी. मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी के पुत्र झामुमो नेता अखिलेश महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अलग राज्य बनाने में स्व महतो की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने पढ़ो और लड़ो का नारा दिया था. आगे अखिलेश महतो ने जयराम महतो का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ दिनों पूर्व डुमरी से कुछ खबर आयी व सोशल मीडिया में भी कहते दिखा कि टाइगर विल बी रिप्लेस टाइगर. लेकिन मैं कहता हूं कि द पीपल ऑफ ओनली डिसाइडेड हू इज द नेक्सट टाइगर ऑफ डुमरी. डुमरी में आकर खुद को टाइगर कहने से कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जिस जगह हाथ डाला है खैर नहीं होगा,अभी भी समय है वापस चला जाये. सोशल मीडिया पर बोलने से कुछ नहीं होगा, जनता करेगी तय, कौन है डुमरी का टाइगर. उप चुनाव में डुमरी की जनता ने दिखा दिया है कि यह धरती जगरनाथ महतो की है. इससे पूर्व उन्होंने बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. समारोह में नावाडीह, डुमरी व चंद्रपुरा प्रखंड से काफी संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में पहुंचे. सीसीएल के तारमी व कल्याणी से लोकल सेल मजदूर जत्थे में पहुंचे. जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है. जिला सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि आने वाले चुनाव में राज्य की जनता पुनः हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में चुनेगी. भाजपा नेता देवीदास ने कहा कि बिनोद बाबू को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. कार्यक्रम में झामुमो नेता सुभाष चंद्र महतो, मदन महतो, नकुल महतो, दौलत महतो, मो शमीद, सोनाराम हेंब्रम, मुखिया विश्वनाथ महतो, योगेन्द्र प्रसाद, जयनाथ महतो, गोपाल महतो, प्रदीप महतो, प्रभाकर महतो, दीपक महतो, इस्लाम अंसारी, ठाकुर नारायण महतो, राजकिशोर पुरी, गणेश महतो, रामेश्वर शर्मा, बैजनाथ महतो, मदन कुमार महतो, विजय कुमार गिरि, अनिल महतो, केवल महतो, नरेश महतो, हरिनारायण सिंह, कैलाश गिरि, अरुण वर्णवाल, अनंतलाल महतो, कांग्रेस नेता इमरान अंसारी, भाजपा नेता देवीदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें