24 घंटे में बना राशन व आयुष्मान कार्ड
फुसरो : पेटरवार प्रखंड की पिछरी दक्षिणी पंचायत की मीना देवी और पिछरी उत्तरी पंचायत की उपासी देवी का राशन कार्ड एवं मकरध्वज दत्ता को आयुष्मान कार्ड जिला प्रशासन ने 24 घंटे में निर्गत किया. आजसू नेता आशीष पाल ने बताया कि मकरध्वज दत्ता की बीमार पुत्री का आयुष्मान कार्ड नहीं रहने से नहीं हो […]
फुसरो : पेटरवार प्रखंड की पिछरी दक्षिणी पंचायत की मीना देवी और पिछरी उत्तरी पंचायत की उपासी देवी का राशन कार्ड एवं मकरध्वज दत्ता को आयुष्मान कार्ड जिला प्रशासन ने 24 घंटे में निर्गत किया. आजसू नेता आशीष पाल ने बताया कि मकरध्वज दत्ता की बीमार पुत्री का आयुष्मान कार्ड नहीं रहने से नहीं हो रहा था. मीना देवी व उपासी देवी को राशन कार्ड के अभाव में अनाज नहीं मिल रहा था. आशीष ने उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इससे अवगत कराया. इसके बाद 24 घंटे में लाभुकों को कार्ड निर्गत किया गया.