गोमिया. प्रखंड के झटका मोड़ में शुक्रवार की शाम को स्थानीय लोगों की बैठक लेखराज चौहान की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज व खम्हरा मुखिया बंटी उरांव उपस्थित थे. डाॅ राज ने कहा कि इस भीषण गर्मी में राहत में लिए क्षेत्र के काफी संख्या में लोग खम्हरा के समीप कोनार नदी तट पहुंच रहे हैं. क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके लिए सभी लोगों का सहयोग मिलना चाहिए. प्रारंभिक रूप में इस क्षेत्र में भगवान सूर्यदेव का मंदिर बनाया जायेगा. इसके लिए मैं शुरुआती दौर में 25 हजार रुपये निजी तौर पर देने की घोषणा करता हूं. अन्य लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है. जिला परिषद मद से तोरण द्वार, शौचालय, चेंजिंग रूम आदि बनाया जायेगा. इसके बाद सभी के सहयोग से काफी कार्य किया जायेगा. श्री उरांव ने कहा कि इस कार्य के लिए जो भी सहयोग चाहिए, देने की कोशिश करूंगा. मौके पर रणविजय सिंह, काशीनाथ यादव, पूर्व उप मुखिया राजेश साव, अरुण यादव, मोहन कुमार, दीपक ठाकुर, शंभू यादव, रोहित यादव, ओमकिंकर स्वर्णकार, भरत स्वर्णकार, रामू नायक, नागेश्वर यादव, केस्टो प्रसाद, रामलखन रविदास, सुरेश रविदास, संतोष कुमार, बालेश्वर यादव, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है