BOKARO NEWS : भेंडरा से गोमो तक चौड़ी होगी सड़क : बेबी देवी

BOKARO NEWS : मंत्री बेबी देवी ने शनिवार को क्षेत्र में जल्द ही कई बड़ी योजनाओं के धरातल पर उतारे जाने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:04 AM

नावाडीह. दहयारी पंचायत के धमनी से कोचा गोड्डा तक और भेंडरा में कालेश्वर के घर से लक्ष्मण विश्वकर्मा के घर तक डीएमएफटी फंड से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास शनिवार को मंत्री बेबी देवी, मुखिया संघ के प्रखंड सचिव नरेश विश्वकर्मा, जलेश्वरी देवी, पंसस सरोजा देवी आदि ने किया. भेंडरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भेंडरा से गोमो तक सड़क चौड़ीकरण किया जायेगा. भेंडरा में बिजली सबस्टेशन बनेगा और मां जलेश्वरी मेला स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. इन योजनाओं की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा पूरी कर ली गयी. बहुत जल्द शिलान्यास किया जायेगा. कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के सभी गरीबों किसानों, मजदूरों का बिजली बिल माफ कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने झारखंड को पीएम आवास देना बंद कर दिया तो राज्य सरकार ने राज्य के गरीबों को अबुआ आवास दिया है.अभी तक भेंडरा पंचायत में 250 गरीबों को अबुआ आवास मिल चुका है. मौके पर प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, उप मुखिया रूबी देवी, धानेश्वर महतो, घनश्याम महतो, मुरली सिंह, खोरठा गीतकार सुकुमार, विनय सिन्हा, सोनाराम महतो, नीटू विश्वकर्मा, विशु यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, पंकज साव, राजेश साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version