प्रतिनिधि,बोकारो थर्मल.
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर में बिजली का करंट की चपेट में आने से पिकअप वैन के खलासी प्रयाग तुरी (50 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना बुधवार शाम छह बजे की है.डाला पर चढ़ कर वैन को करा रहा था बैक :
बताया जाता है कि पेंक निवासी किराना की दुकान चलानेवाले गुड्डू वर्णवाल की पिकअप वैन से खाद्य सामग्री लेकर चालक बुधवार की शाम छह बजे पिपराडीह स्थित किराना दुकान पहुंचा. चालक द्वारा वैन को बैक करने के दौरान प्रयाग तुरी वैन के पीछे डाला पर चढ़कर चालक को इशारा कर रहा था. इसी दौरान प्रयाग तुरी ओवरहेड बिजली तार की चपेट में आ गया और करंट से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.नावाडीह के सुरही में है मृतक का पैतृक निवास
:
गुरुवार को पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण तेनुघाट स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक का पैतृक निवास नावाडीह थाना अंतर्गत सुरही है, जबकि वह सपरिवार अपने ससुराल पेंक में ही रहता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है