जरूरी होने पर ही रेल कर्मियों को ड्यूटी पर बुलाने का सुझाव दिया इसीआरकेयू ने

चंद्रपुरा : ईसीआरकेयू (हाजीपुर) के अपर सचिव डीके पांडेय ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक से रेलकर्मियों के हित में निर्णय लेने की मांग की है़ इस बाबत उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से वार्ता की़ श्री पांडेय ने प्रबंधक को बताया कि कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में प्रतिनियुक्त एक ट्रैकमैन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 4:18 AM

चंद्रपुरा : ईसीआरकेयू (हाजीपुर) के अपर सचिव डीके पांडेय ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक से रेलकर्मियों के हित में निर्णय लेने की मांग की है़ इस बाबत उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से वार्ता की़ श्री पांडेय ने प्रबंधक को बताया कि कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में प्रतिनियुक्त एक ट्रैकमैन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कर्मियों में दहशत है़

यह जानकारी उन्होंने सोमवार को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दी है. वार्ता में उन्होंने कर्मियों के हित में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग की़ सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर ही कर्मियों को कार्यालय बुलाने, अधिकांश काम को आवास से ही संपन्न कराकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे सुझाव दिये. मंडल प्रबंधक ने अपर सचिव को आश्वस्त किया कि सभी विषयों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा रहा हैं.

Next Article

Exit mobile version