अमलो परियोजना में ब्लास्टिंग से स्कूल की चहारदीवारी गिरी
अमलो परियोजना में ब्लास्टिंग से स्कूल की चहारदीवारी गिरी
फुसरो. सीसीएल ढोरी की एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग के कारण अमलो बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे की चहारदीवारी गिर गयी. घटना में बच्चे बाल-बाल बच गये. पूर्व पार्षद सह विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ढोरी महाप्रबंधक व परियोजना अधिकारी को फोन पर जानकारी दी. श्री ठाकुर ने बताया कि स्कूल के सामने की चहारदीवारी वर्ष 2022 में ब्लास्टिंग के कारण गिर गयी थी. उस समय स्कूल प्रबंधन ने लिखित रूप से प्रबंधन को इसकी सूचना दी थी. प्रोजेक्ट इंजीनियर और अभी के एसोसी मनोज कुमार ने मरम्मत कराने की बात कही थी, लेकिन नहीं किया गया. स्कूल के बिल्कुल करीब तालाब भी है. इस बार प्रबंधन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आउटसोर्सिंग का काम बंद कर दिया जायेगा. मौके पर प्रधानाचार्य कौशल कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गीता देवी, पूर्व अध्यक्ष बिरजू रजवार, शिक्षक राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है