20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : तेनुघाट कॉलेज की कमियों को दूर किया जायेगा : योगेंद्र प्रसाद

Bokaro News : तेनुघाट कॉलेज में शनिवार को समारोह का आयोजन कर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री का स्वागत किया गया.

तेनुघाट. तेनुघाट कॉलेज में शनिवार को समारोह का आयोजन कर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री का स्वागत किया गया. प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी सहित कॉलेज परिवार की ओर से 51 किलो की फूलमाला पहना कर उनका स्वागत किया गया. शॉल ओढ़ा कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. छात्राओं ने चंदन लगा कर व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और हिंदी व संथाली में स्वागत गीत प्रस्तुत किया.

समारोह को संबाेधित करते हुए मंत्री ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2016 के पूर्व एक भी बेहतर कॉलेज नहीं था. मेरे प्रयास से गोमिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज बना. तेनुघाट के डिग्री कॉलेज में शिक्षा का स्तर तो अच्छा है, पर व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया था, परंतु परिस्थिति में बदलाव के कारण कुछ कार्य नहीं हो पाया. अब प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज की कमियाें को दूर किया जायेगा. आने वाले समय में दिशा और दशा बदलेगी. विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करें. जो छात्र अभाव में रह कर पढ़ता है, वहीं इतिहास रचता है. समस्याओं से जूझना सीखें. प्रो डॉ मुकुंद रविदास व प्राचार्य सुदामा तिवारी ने भी संबोधित करते हुए मंत्री को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर प्रो श्रीकांत प्रसाद, संजीव कुमार महाराज, महावीर यादव, कालीचरण महतो, रावण मांझी सहित शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

इधर, तेनुघाट पत्रकार संघ द्वारा एलआइसी ऑफिस तेनुघाट में समारोह आयोजित कर मंत्री योगेंद्र प्रसाद को सम्मानित किया गया. जर्जर प्रेस क्लब की मरम्मत कराने तथा तेनुघाट में रह रहे लोगों को जमीन और मकान लीज पर दिलाने की मांग की गसी. मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं मंत्री ने सुनी और निष्पादन कराने का भरोसा दिया. मौके पर तेनुघाट पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शास्त्री साह, रोहित कुमार, प्रतीक सिन्हा, पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, प्रफुल कुमार, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, श्रीराम हेंब्रम, अधिवक्ता अनिल कुमार लाल, निशु सिन्हा, दिलीप हेंब्रम राजन नायक, पंकज नायक, संजय शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद थे.

अइयर में कब्रिस्तान की चहारदीवारी का शिलान्यास

महुआटांड़. अइयर (ललपनिया) में शनिवार को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कब्रिस्तान की चहारदीवारी का शिलान्यास किया. मौके पर कहा कि प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किये जा रहे हैं. गोमिया विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनाया जायेगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली और समाधान कराने का भरोसा दिया. गांव के सदर और सेक्रेट्री सहित ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मौके पर पंसस शांति हांसदा, पूर्व मुखिया बबूली सोरेन, उप मुखिया याकूब अंसारी, वार्ड सदस्य तमन्ना परवीन, लाभुक समिति के अध्यक्ष राजा अंसारी, सचिव आदिल अंसारी, कोषाध्यक्ष नईम अंसारी, सेक्रेट्री जलील अंसारी, जिब्राइल अंसारी, दुलारचंद नायक, अनिल हांसदा, तुलसीदास महतो, सदस्य मजीद अंसारी, अली बक्श अंसारी, जिलानी अंसारी, शबीर अंसारी, मेराज अंसारी, आशिक, सबा करीम, संजय किस्कू, करीमुद्दीन, महमूद, राजेश, दिलीप सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें