21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर दवा शुरू करने पर कुष्ठ को फैलने से रोका जा सकता है : डीडीसी

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के जिला टास्क फोर्स की बैठक, बोकारो जिले के 675 गांवों में चल रहा कुष्ठ रोगी खोजो अभियान

बोकारो, कैंप दो स्थित जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसके तहत घर-घर कुष्ठ रोग खोजों अभियान पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि कुष्ठ गंभीर बीमारी नहीं है. समय पर दवा शुरू करने पर कुष्ठ को फैलने से रोका जा सकता है. यह कोई छुआछूत बीमारी नहीं है. समाज के बीच जागरूकता जरूरी है. जागरूक समाज ही कुष्ठ पर लगाम लगाने में सक्षम होगा. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि घर-घर कुष्ठ रोगी खोज अभियान का मकसद ही कुष्ठ को समाप्त करना है. आमलोगों में धारना है कि कुष्ठ रोगी के साथ नुकसानदेह हो सकता है. ऐसी बात नहीं है. कुष्ठ रोगी की देखभाल जरूरी है. सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं कुष्ठ रोगियों के लिए चलायी जा रही है. सरकार कुष्ठ रोगियों को सरकारी लाभ प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है. डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोगी खोजो अभियान 675 गांवों में चल रहा है. अभियान में 2181 टीम (हर टीम में दो सदस्य) को लगाया गया है. इसमें 1593 स्वास्थ्यकर्मी, 1661 सहिया, 669 आंगनबाडी कार्यकर्ता (189 बीएस सिटी, 142 शहरी व 338 ग्रामीण), 68 एमपीडब्लू व 371 एनजीओ प्रतिनिधि शामिल है. अभियान 29 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा. अभियान की मॉनिटरिंग सिविल सर्जन करेंगे. डीएलओ प्रतिदिन की जानकारी ले रही है. डीएलओ डॉ सुधा ने कहा कि कुष्ठ रोगी खोजो अभियान को लेकर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रतिदिन की समीक्षा भी की जा रही है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सज्जाद आलम ने किया. बैठक में राज्य समन्वयक डॉ सिद्धार्थ बिश्वाल, डीएलओ डॉ सुधा सिंह, डीटीओ डॉ एसएम जफरूल्लाह, आरसीएचओ डॉ एस टुडू, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, अजय कुमार, रितेश कुमार, राजाराम कोड़ा सहित सभी प्रखंड के मेडिकल ऑफसर्स इंचार्ज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें