23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएलपीएस में भ्रष्टाचार, करें एफआइआर : जगरनाथ

फुसरो नगर/ भंडारीदह : सूबे के स्कूली शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चंद्रपुरा प्रखंड के 22 दीदी किचन के संचालन में लापरवाही और 157 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन माह से पोषाहार नहीं बांटने पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस […]

फुसरो नगर/ भंडारीदह : सूबे के स्कूली शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चंद्रपुरा प्रखंड के 22 दीदी किचन के संचालन में लापरवाही और 157 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन माह से पोषाहार नहीं बांटने पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के भ्रष्टाचार का पूरा फोन रिकॉर्ड मेरे पास है. वह मंगलवार को चंद्रपुरा बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में जन वितरण प्रणाली, शिक्षा, मुख्यमंत्री दाल-भात, मुख्यमंत्री दीदी किचन, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने मंत्री को कोरोना प्रभावित तेलो और पिपराडीह गांव में चलाये जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी. पंचायत स्तर पर बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर की भी जानकारी दी.

बैठक में मंत्री श्री महतो ने प्रखंड के 22 दीदी किचन के संचालन में लापरवाही तथा 157 आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले तीन माह से पोषाहार का वितरण नहीं करने पर जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि नदीम को फटकार लगायी. चंद्रपुरा के बीडीओ सुदर्शन मुर्मू तथा सीओ रामा रविदास को जेएसएलपीएस के जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ एफआइआर कराने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने दो दिनों का समय मांगा : समीक्षा बैठक में मंत्री ने बीडीओ व सीओ से कहा कि आप अगर एफआइआर नहीं करायेंगे तो हमें बतायें. हम कार्रवाई के लिए आगे बढ़ेंगे. इस पर बीडीओ-सीओ ने दो दिनों का समय मांगा. बीइइओ को समय पर बच्चों का किताब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा : डोभा को छोड़कर तालाब निर्माण पर जोर दें. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और बड़े पैमाने पर ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा.

मंत्री ने कई मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का स्थान परिवर्तन करने का निर्देश दिया. बैठक में तारमी मुखिया वासुदेव महतो समेत कई अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे. जेएसएलपीएस की भ्रष्टाचार का पूरा फोन रिकॉर्ड मेरे पास मंत्री ने कहा कि जेएसएलपीएस के भ्रष्टाचार का पूरा फोन रिकॉर्ड मेरे पास है. प्रखंड के 157 आंगनबाड़ी केंद्रों का पोषाहार जनवरी माह से बकाया रखा गया है. सेविकाओं को फोन कर जेएसएलपीएस द्वारा नौ किलोग्राम चावल कम लेने लिए कहा जा रहा है. इसमें करीब 14 क्विंटल चावल की घपलेबाजी का प्रयास हो रहा है, जिसका सबूत है. केंद्रों को मूंगफली, दाल, आलू, चावल भी नाम मात्र का उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित सामग्री में कटौती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सेविका कम सामग्री का उठाव नहीं करें.

योजनाओं की सही मॉनीटरिंग नहीं कर रहे अधिकारी मंत्री श्री महतो ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सही मॉनीटरिंग अधिकारी नहीं कर रहे हैं. चंद्रपुरा में 22 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन हो रहा है. दीदी किचन में रोज 40-50 गरीबों को दो टाइम का भोजन देना है, लेकिन एक समय भी जरूरमंदों को ढंग का खाना नहीं खिलाया जा रहा है. इसे लूट का अड्डा बना दिया गया है. ऐसे जगह दीदी किचन खोला गया है जहां उसका औचित्य ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें