20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्चरी से दुर्गंध आने से अस्पताल के कर्मी और मरीज परेशान

मर्चरी से दुर्गंध आने से अस्पताल के कर्मी और मरीज परेशान

फुसरो. सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में रखे शव से दुर्गंध आने से कर्मी और मरीज परेशान हैं. शनिवार को कर्मचारियों ने इस पर विरोध जताया. कहा कि बेरमो थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मर्चरी में रखा गया है. मर्चरी के बगल में ही पुरुष वार्ड व आइसीयू है. अस्पताल में स्थायी रूप से मर्चरी कक्ष नहीं बनाया गया है. एक कमरे में एसी लगा कर मर्चरी कक्ष बना दिया गया है. आये दिन बेरमो व गांधीनगर पुलिस की ओर से लावारिस शवों को यहां रख दिया जाता है. पूर्व में अस्पताल प्रबंधन की ओर से तीन लाख रुपये की लागत से अस्पताल में डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स लाने की प्रक्रिया की जा रही थी. परंतु वह भी ठंडे बस्ते में चला गया. अस्पताल प्रबंधन इस पर गंभीरता से पहल करे. मौके पर अजय झा, गैतम लोहार, उमेश मिश्रा, तरुण कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रमोद सिंह, चंद्रकांत प्रसाद, सिद्धार्थ कुमार, असरफ हुसैन, हरि महतो, रानी देवी, शांति नारंग, शारदा देवी, पुतुल देवी, सावित्री देवी, वसीम अख्तर आदि मौजूद थे.

इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि लावारिस शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल के मर्चरी में रखवाया गया था. अस्पताल प्रबंधन से मामले को लेकर बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें