साड़म की सड़कों पर सन्नाटा, घर किये गये सेनेटाइज
गोमिया : गोमिया प्रखंड के साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी के एक वृद्ध की बीजीएच में इलाज के दौरान बुधवार की रात हुई मौत के बाद गुरुवार से साड़म सहित आसपास के तीन किलोमीटर को 72 घंटे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी साड़म, चटनियांबागी सहित […]
गोमिया : गोमिया प्रखंड के साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी के एक वृद्ध की बीजीएच में इलाज के दौरान बुधवार की रात हुई मौत के बाद गुरुवार से साड़म सहित आसपास के तीन किलोमीटर को 72 घंटे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी साड़म, चटनियांबागी सहित आसपास के क्षेत्रों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आसपास के गांवों में लोग होम क्वारंटाइन में हैं. पूरे क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस : गोमिया के सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल, थाना प्रभारी विनय कुमार, सीआइ सुरेश कुमार वर्णवाल क्षेत्र में घूम-घूम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को 72 घंटे के लिए सील करने की घोषणा के बाद गोमिया, साड़म, तेनुघाट, कथारा आदि में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.
गांव में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. हॉटस्पॉट पहुंचने के सभी रास्ते पूरी तरह से सील हैं. मृतक के गांव चटनियांबागी को जोड़ने वाली सभी सड़कों के बाहर पुलिस के जवान एवं महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी है. अस्पताल भी किया जा रहा सेनेटाइज : चटनियांबागी के आसपास के गांवों को सेनेटाइज करने के लिए दो दमकल लगाये गये हैं, जो लगातार आसपास के गांवों के साथ-साथ साड़म स्थित एनएम मेमोरियल अस्पताल को भी सेनेटाइज कर रहे हैं. बीजीएच ले जाने से पूर्व चटनियां बागी के बृद्ध को इलाज के लिए इसी अस्पताल में ले जाया गया था. बीजीएच में कोरोना से हुई मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. साड़म के आसपास के सब्जी बाजार सहित खाद्यान्न की दुकानें, दवा दुकान आदि बंद हैं. चौक-चौराहे भी दूर-दूर तक वीरान हैं. परिस्थिति पर आगे की कार्रवाई निर्भर : सीओ ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि फिलहाल साड़म सहित आसपास के तीन किलोमीटर के इलाके 72 घंटे तक सील किये गये हैं. आगे की कार्रवाई के लिए स्थिति के अनुसार जिला प्रशासन निर्णय लेगा. लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करना होगा. इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.