लॉकडाउन में चलाये जा रहे हैं विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच झारखंड में मैट्रिक्स (स्टेप ऑफ humanity) और हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार की ओर से अलग-अलग ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें झारखंड राज्य के अनेक जिलों एवं दूसरे राज्यों के भी कलाकार अपनी कलाकारी को आजमाते नजर आ रहे हैं.
नागेश्वर
गोमिया (बोकारो) : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच झारखंड में मैट्रिक्स (स्टेप ऑफ humanity) और हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार की ओर से अलग-अलग ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें झारखंड राज्य के अनेक जिलों एवं दूसरे राज्यों के भी कलाकार अपनी कलाकारी को आजमाते नजर आ रहे हैं.
ऑनलाइन एक्टिंग चैलेंज
यह प्रतियोगिता 9 अप्रैल को शुरू हुआ और 11 अप्रैल को खत्म हुआ. प्रतिभागियों ने अपने घर से ही वीडियो बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और व्हाट्सएप के जरिए इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. ऑनलाइन एक्टिंग चैलेंज में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनके विजेता रहे बेस्ट एक्टर – सोनू कुमार सोनार (रांची), बेस्ट एक्ट्रेस – सनीका सिन्हा (गोमिया, बोकारो), बेस्ट कांसेप्ट – यासमीन (चंडीगढ़), राजू चंद्रा, पूजा कुमारी, भरत (मुंबई).
ऑनलाइन स्क्रिप्ट एंड स्टोरी राइटिंग चैलेंज
ऑनलाइन स्क्रिप्ट एंड स्टोरी राइटिंग चैलेंज 12 अप्रैल को शुरू हुआ और 14 अप्रैल को समाप्त हुआ. ऑनलाइन स्क्रिप्ट एंड स्टोरी राइटिंग चैलेंज में स्टोरी के लिए सौम्या रानी (रांची) प्रथम, प्रकाश कुमार (गिरिडीह) द्वितीय और शालू कुमारी (रांची) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं स्क्रिप्ट में प्रशांत सिंह राठौड़ (वाराणसी) प्रथम, रूपेश चंद्रा रांची द्वितीय स्थान पर रहे.
इसके अलावा ऑनलाइन सिंगिंग एंड टिक-टॉक चैलेंज का आयोजन 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7903433683/9097503338 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. यह प्रतियोगिता निशुल्क है. मैट्रिक्स के फाउंडर अभीराज कुमार, हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार के फाउंडर नीरज कुमार, पुलकित राज, अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.