Bokaro News : क्विज में स्टील रिफ्रैक्टरी यूनिट की टीम रही प्रथम

Bokaro News : बीएसएल में वित्त एवं वाणिज्यिक क्विज-2024 का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:28 AM

Bokaro News :सेल-बीएसएल अधिकारियों को लागत, वित्तीय विवरण, कॉर्पोरेट वित्त, बजट व वाणिज्यिक संबंधित समसामयिक विषय से अवगत कराने के उद्देश्य से मंगलवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में वित्त एवं वाणिज्यिक क्विज- 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुजय कुमार ने ऐसे कार्यक्रमों को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के क्विज कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.

‘वित्त एवं वाणिज्यिक क्विज-2024’ में सेल-बीएसएल के विभिन्न विभागों से कुल 18 टीमें शामिल हुईं. ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की महाप्रबंधक नीता बा व सहायक महा प्रबंधक अमित आनंद के मार्गदर्शन में क्विज मास्टर वित्त एवं लेखा प्रभाग के उप महाप्रबंधक अनुराग सिंघल व उप प्रबंधक निशांत कुमार थे.

एसआरयू के सहायक महाप्रबंधक काशीनाथ व वरीय प्रबंधक विपिन की टीम सेकेंड :

स्टील रिफ्रैक्टरी यूनिट के वरीय प्रबंधक अमरेंद्र कुमार व अभिमन्यु कुमार की टीम को प्रथम, स्टील रिफ्रैक्टरी यूनिट से ही सहायक महाप्रबंधक काशीनाथ गोराईं व वरीय प्रबंधक विपिन कुमार की टीम को द्वितीय स्थान व बीएसएल के सिंटर प्लांट के वरीय प्रबंधक गोपी शंकर व एसएमएस-II एंड सीसीएस के वरीय प्रबंधक रवि शंकर की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के ऋषिकेश रंजन, संजीव कुमार सिंह व एससी मुर्मू का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version