टीम ने कुमार डायग्नोस्टिक सेंटर का अल्ट्रासाउंड जांच घर को किया सील
पीसीपीएनडीटी टीम ने किया अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों का निरीक्षण, मिली अव्यवस्था, चास अनुमंडल पदाधिकारी व सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीम ने की औचक जांच
बोकारो. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को चास के अल्ट्रासाउंड मशीन और क्लिनिकों का पीसीपीएनडीटी की टीम ने निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता व सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने किया. टीम ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित कुमार डायग्नोस्टिक का औचक निरीक्षण किया. टीम ने सेंटर में भारी अव्यवस्था पायी. मरीजों की विवरणी का संधारण सही से नहीं पाया गया. एसडीओ- सीएस ने अल्ट्रासाउंड मशीन, कम्प्यूटर, सीसीटीवी मशीन के हार्ड डिस्क, एएनसी रजिस्टर, चिकित्सक के रिकाॅर्ड का भी मिलान किया. मामले में गड़बड़ी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार डायग्नोस्टिक के अल्ट्रासाउंड कमरे को सील कर दिया गया. अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में पीसीपीएनडीटी के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था. अब अधिनियम के तहत सेंटर संचालक के विरूद्ध आगे कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आगे भी टीम अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों का निरीक्षण करेगी. जहां नियमों का अनुपालन नहीं पाया जाएगा कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, एनजीओ प्रतिनिधि प्रगति शंकर समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है