Bokaro News : गुजर रही थी ट्रेन, खुल गया रेलवे क्रॉसिंग का बंद गेट

Bokaro News : ट्रेन गुजर रही थी और गोमिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग में बंद किया गया एक गेट अचानक खुल गया. मामला शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:02 AM

ललपनिया. ट्रेन गुजर रही थी और गोमिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग में बंद किया गया एक गेट अचानक खुल गया. मामला शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे की है. गोमो -बरवाडीह पैसैंजर ट्रेन के आने की सूचना पर गेट मैन द्वारा दोनों गेट को बंद कर दिया गया था. दोनों ओर सड़क पर कई वाहन खड़े थे. ट्रेन गुजर ही रही थी कि अचानक एक साइड का गेट खुल गया. गेट मैन ने कहा कि एक तरफ का गेट कैसे खुल गया, समझ नहीं पाया. तकनीकी गड़बड़ी को दूर कराया जायेगा. गोमिया के स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि गेट खराब होने के बाद स्लाइड लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version