प्रबंधन से वार्ता के बाद जमसं असंगठित का धरना स्थगित
प्रबंधन से वार्ता के बाद जमसं असंगठित का धरना स्थगित
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी से सटे विस्थापित प्रभावित गांवों के लोगों को आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार मुहैया कराने के मांग को लेकर जमसं असंगठित का धरना शुक्रवार की शाम प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. परियोजना कार्यालय के सभागार में हुई वार्ता में यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि माइंस में चल रहे आउटसोर्सिंग कार्य में बाहर के लोगों को रोजगार पर रखा जा रहा है. विस्थापितों को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है. इसके पूर्व भी कई बार कंपनी से आग्रह किया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. प्रबंधन द्वारा कहा गया कि माइंस में जगह की कमी है. इसके कारण काम बढ़ नहीं पा रहा है. इसे बावजूद 15 जून तक आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता कर रोजगार मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ डीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल और जमसं के क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, असंगठित शाखा अध्यक्ष हजरत अंसारी, सचिव पप्पू कुमार यादव, अकबर अली, दशरथ यादव, गणेश कुमार, महेंद्र यादव, इरफान अंसारी व आउटसोर्सिंग इंचार्ज अजय यादव, राधेश्याम ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है