नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा, पिंड्राजोरा गवाई डैम के आठ गेट खोले गये,

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया, नदियों का पानी काफी उफान पर देखा गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:54 PM

पिंड्राजोरा. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया. शनिवार को नदियों का पानी काफी उफान पर देखा गया. पिंड्राजोरा स्थित गवाई नहर के 12 में से आठ गेटों को शुक्रवार को खोल दिया गया. जलस्तर ज्यादा होने के कारण पानी को गवाई नदी की ओर छोड़ा गया. कंपनी के लक्ष्मण प्रसाद यादव ने बताया कि एक महीना पूर्व से ही डैम का पानी बड़ी नहर तथा छोटी नहर में किसानों की मांग के अनुसार पानी छोड़ा गया है. नहर किनारे स्थित किसानों ने बारिश नहीं होने के बावजूद एक हद तक रोपनी भी कर ली गयी. शुक्रवार से लगातार बारिश जारी रहने के कारण नहर का जलस्तर आठ फिट तक बढ़ जाने से नहर के आठ गेट खोल दिये गये. इसी कारण आधे गेट को खोलकर गवाई नदी की ओर पानी को छोड़ गया है. शनिवार को बारिश नहीं होने के कारण गवाई डैम का जलस्तर सामान है. बारिश नहीं होने पर रविवार से बड़ी नहर तथा छोटी नहर में पानी छोड़ा जायेगा.

लगातार बारिश से कई घर गिरे

पेटरवार. प्रखंड की दारिद पंचायत में पड़ने वाले दारिद तुरी टोला में लगातार हुई बारिश से कई लोगों के आशियाने तहस-नहस हो गये. आशियाना गिरने के बाद कई ग्रामीणों के समक्ष विकट स्थिति पैदा हो गयी है. बारिश के कारण दारिद तुरी टोला के मदन हेंब्रम, बढ़न तुरी, वीणा देवी, लखन कमार सहित अन्य के मिट्टी का मकान गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version