Bokaro News : महिला ने दी आत्मदाह की धमकी, सीओ ने काम रुकवाया

Bokaro News : चंद्रपुरा स्टेशन रोड की बुजुर्ग मीना देवी द्वारा दी गयी आत्मदाह की चेतावनी के बाद सीओ ने व्यवसायी गोपाल त्रिपाठी द्वारा एक जमीन पर किये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:32 PM

चंद्रपुरा/ फुसरो नगर. चंद्रपुरा स्टेशन रोड की बुजुर्ग मीना देवी द्वारा दी गयी आत्मदाह की चेतावनी के बाद सीओ ने व्यवसायी गोपाल त्रिपाठी द्वारा एक जमीन पर किये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया. मीना देवी ने सीओ नरेश कुमार वर्मा को आवेदन देकर कहा था कि उनके आवास के समीप के एक व्यवसायी द्वारा उनकी जमीन पर जबरन मकान निर्माण कराया जा रहा है. कार्रवाई नहीं होने पर 17 दिसंबर को आत्मदाह करेंगे. सोमवार को प्रमुख चांदनी परवीन, उप प्रमुख रिंकी देवी सहित कई पंसस ने मामले पर हस्तक्षेप किया और सीओ से उनके कार्यकाल में मिले. इसके बाद सीओ चंद्रपुरा थाना की पुलिस के साथ कार्यस्थल पहुंचे व तत्काल निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया. जमीन के कागजात व विवरण के साथ दोनों पक्ष को थाना आने की बात कही. इसके बाद दोनों पक्षों के अलावा प्रखंड प्रमुख व पंसस भी थाना पहुंचे. थाना में दोनों पक्षों में बहस हुई. प्रशासन ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जब तक समाधान नहीं निकल जाता है, निर्माण कार्य बंद रहेगा. थाना में दोनों पक्ष के कागजात की जांच की गयी. सीओ ने कहा कि जमीन की मापी करायी जायेगी. इधर, गोपाल त्रिपाठी का कहना था कि यह जमीन उन्होंने खरीदी है.

निर्माण स्थल से बालू जब्त

स्टेशन रोड चंद्रपुरा में निर्माण स्थल पर बालू का ढेर मिला. सीओ ने डीएमओ को सूचना देकर इसे जब्त करने का आदेश दिया. सीओ ने कहा कि बालू की मापी करा कर कार्रवाई की जायेगी. इस बालू से फिलहाल कोई काम नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version